24 News Update बालोतरा. पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा रमेश आईपीएस ने बताया कि जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधों का शीघ्र खुलासा कर शत प्रतिशत बरामदगी करने व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री अशोक जोशी आरपीएस वृताधिकारी पचपदरा के निकट सुपरवीजन में श्री अमराराम नि.पु. थानाधिकारी पचपदरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 07 माह से फरार रिफाईनरी से केबल चोरी के संगठित गिरोह का मुख्य सरगना अभियुक्त श्याम प्रताप उर्फ प्रकाश जो थाना पचपदरा की टॉप-10 सूची में शामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः- ज्ञात रहे कि मुलजिम श्याम प्रताप उर्फ प्रकाश ने अपने साथियों 1.कंवराराम पुत्र कुंभाराम जाति मेगवाल निवासी आडेल, 2. थानाराम पुत्र देदाराम जाति जाट निवासी रोहिली, 3. मूलाराम पुत्र अणदराम जाति जाट, निवासी रोहिली, 4. भोमाराम पुत्र डूंगराराम जाति जाट निवासी आडेल 5. पर्वत पुत्र खेराजराम जाति जाट निवासी कपूरड़ी, 6. जितेन्द्र पुत्र ताराराम जाति जाट निवासी रोहिली के साथ मिलकर दिनांक 07.01.2025 की रात्रि में पचपदरा स्थित रिफाइनरी परिसर से तांबे की केबल चोरी की। चोरी की गई केबल को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर रिफाइनरी परिसर से बाहर ले जाते समय सिक्योरिटी गार्ड द्वारा पकड़ा गया।
कार्यवाही पुलिसः- अनुसंधान के दौरान कंवराराम के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर एवं चोरी की गई तांबे की केबल बरामद की गई। प्रकरण में पूर्व में जितेंद्र, थानाराम, मूलाराम, पर्बत एवं भोमाराम को गिरफ्तार कर अनुसंधान उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अनुसंधान में यह प्रमाणित हुआ कि मुलजिम श्याम प्रताप उर्फ प्रकाश ने अपने नेतृत्व में एक संगठित गिरोह बनाकर रिफाइनरी से केबल चोरी की, जो कि धारा 303 (2), 112 (2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। उक्त प्रकरण के सातवें मुलजिम एवं संगठित गिरोह के मुख्य सरगना श्याम प्रताप उर्फ प्रकाश पुत्र रामाराम जाति जाट, उम्र 24 वर्ष, पेशा चालक, निवासी किशने का तला, बाटाडु पुलिस थाना नागाणा जो थाना पचपदरा की टॉप-10 सूची में शामिल था, को पुलिस टीम द्वारा मानवीय आसूचना के आधार पर बालोतरा से पीछा करते हुए कस्बा बायतु से गिरफ्तार किया गया। बाद पूछताछ अनुसंधान के मुलजिम श्याम प्रताप उर्फ प्रकाश को पेश अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
गिरफ्तार मुलजिमः- श्याम प्रताप उर्फ प्रकाश पुत्र रामाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी किशने का तला बाटाडू, पुलिस थाना नागाणा, जिला बाड़मेर।

पुलिस टीमः-
- श्री अमराराम खोखर नि.पु. थानाधिकारी पचपदरा, 02. श्री सोनाराम सउनि. थाना पचपदरा,
- श्री मेघाराम कानि. 294 थाना पचपदरा ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.