24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। रुद्र वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत योगी प्रकाशनाथ महाराज के निर्देश में हेमेंद्र सिंह चौहान, पुत्र महिपाल सिंह चौहान, निवासी पादरडी छोटी को श्री अघोर हनुमान मंदिर धोलागढ़ धाम की निर्माण समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। हाल ही में दिनांक 12 दिसंबर को अभिजीत मुहूर्त में 12 बजकर 12 मिनट पर श्री अघोर हनुमान मंदिर का भूमि पूजन एवं शिला पूजन यजमान धोलागीर खेड़ा के लालसिंह चुण्डावत एवं घाटा का गांव के लालशंकर प्रजापत ने किया था। जिसके बाद से मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
महंत योगी ने बताया कि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष के मनोनयन पश्चात इस कार्य को और गति मिलेगी। जैसा कि सभी जानते हैं कि 45 दिवसीय श्रावण कुंभ महोत्सव से धोलागढ़ राष्ट्रीय पटल पर काफ़ी छाया हुआ है तथा प्रतिदिन दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं। ऐसे में अघोर हनुमान मंदिर का निर्माण मील का पत्थर साबित होगा।
श्री अघोर हनुमान मंदिर धोलागढ़ निर्माण समिति अध्यक्ष मनोनीत

Advertisements
