24 News Update सलूंबर. सलूंबर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण को चुनौती देने वाली गंभीर वारदात सामने आई है। जंगल में नीलगाय (रोजड़ा) का शिकार कर रहे 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से दो टोपीदार बंदूक, छर्रे और चार धारदार चाकू बरामद किए गए हैं।
गांव के युवकों की सतर्कता से खुला मामला
यह घटना 21 दिसंबर की है। सीकर निवासी और वर्तमान में झल्लारा क्षेत्र में रह रहे ऋतुराजसिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने साथियों के साथ इलाके में मौजूद था, तभी तीन-चार बाइक पर सवार संदिग्ध युवक नजर आए। हर बाइक पर दो-दो लोग बैठे थे और उनके हाथों में बंदूक और धारदार हथियार थे। ऋतुराजसिंह ने उनमें से एक युवक की पहचान शाहरुख खान के रूप में की, जो झल्लारा में बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाता है।
पीछा करने पर जंगल में घुसे शिकारी
संदेह होने पर ऋतुराजसिंह और उसके साथी — मोहित टेलर, संदीप, धीरज पटेल और रवि पटेल — ने उनका पीछा किया। बदमाश बाइक की रफ्तार बढ़ाते हुए करमल माताजी मंदिर के पास जंगल में घुस गए। कुछ देर बाद जंगल की ओर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी।
रोजड़ा को मारकर काट रहे थे आरोपी
युवक जब जंगल के अंदर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक नीलगाय को गोली मारकर गिराया जा चुका था और आरोपी धारदार चाकुओं से उसका मांस काट रहे थे। खुद को घिरता देख आरोपियों ने हथियार झाड़ियों में फेंके और मौके से फरार हो गए। युवकों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने जंगल से दबोचा, हथियार बरामद
सूचना मिलते ही झल्लारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नीलगाय का शव बरामद किया। इसके बाद जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी कौन-कौन
थानाधिकारी जय किशन के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं— शहीद मोहम्मद पुत्र नजीर मोहम्मद शोएब पुत्र शहीद मोहम्मद, शाहरुख पुत्र शहीद मोहम्मद, फारुख पुत्र फकीर मोहम्मद छोटू पुत्र इस्माइल खान आसिफ पुत्र जाकिर खान पुलिस ने इनके कब्जे से 2 टोपीदार बंदूक, छर्रे और 4 चाकू जब्त किए हैं। नीलगाय जैसे संरक्षित वन्यजीव के शिकार का मामला सामने आने के बाद पुलिस और वन विभाग दोनों अलर्ट मोड में हैं। आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.