24 News Update उदयपुर। ओसवाल सभा कार्यकारिणी एवं कार्य परिषद की बैठक सभा अध्यक्ष प्रकाश चंद्र कोठारी की अध्यक्षता में ओसवाल भवन, मुखर्जी चौक में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ दीपावली पूजन से हुआ। इसके पश्चात सचिव आनंदीलाल बंबोरिया ने गत बैठक का विवरण पढ़कर सुनाया, जिसे सर्वानुमति से पारित किया गया।
कोषाध्यक्ष फतेह सिंह मेहता ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लेखा-आय-व्यय खाता और बैलेंस शीट के साथ आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमानित बजट प्रस्तुत किया, जिसे विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में आगामी ओसवाल सभा चुनाव (2026-29), जो 11 जनवरी 2026 को प्रस्तावित हैं, पर भी चर्चा की गई। नॉमिनेशन फीस और कार्यकाल संशोधन पर विचार-विमर्श करते हुए यह प्रस्ताव पारित किया गया कि —
सदस्य हेतु फीस ₹5100, कार्यकारिणी सदस्य हेतु ₹7100, अध्यक्ष पद हेतु ₹31,000 रखी जाएगी। यह प्रस्ताव 1 नवंबर 2025 (शनिवार सायंकाल) को होने वाली साधारण सभा की बैठक में अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक से पूर्व सायं 5:30 बजे स्नेहभोज, तथा 7:02 बजे मीटिंग कक्ष, कार्यालय कक्ष, महिला-पुरुष सुविधाएं, नवीन द्वार एवं चौकीदार यूनिट का लोकार्पण अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा। इसके बाद 7:15 बजे से वार्षिक साधारण सभा प्रारंभ होगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 21 दिसंबर को ओसवाल स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें वर्ष 2024-25 में 10वीं और 12वीं में 95% से अधिक, स्नातक एवं स्नातकोत्तर में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ IAS, IPS, CA, CS, IIT, IIM, RJS, सेना अधिकारी, डॉक्टर (MBBS, MD, MS) और समकक्ष प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
सर्वानुमति से यह भी तय किया कि ओसवाल भवन में स्थित विधानसभा मतदान केंद्र संख्या 211 एवं 212 हटाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा जाएगा, क्योंकि साधु-साध्वीजी के विराजने और सामाजिक आयोजनों में असुविधा होती है।
देवस्थान विभाग में ओसवाल सभा के पंजीकरण में 12 सदस्यों द्वारा लगाए गए एतराजों को हटाने हेतु पुनः निवेदन करने का निर्णय लिया गया, ताकि समाजहित में प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण हो सके।
ओसिया माताजी मंदिर निर्माण हेतु दो समितियाँ गठित की गईं — निर्माण समिति के संयोजक करणमल जारौली (श्रेष्ठिजन प्रकोष्ठ अध्यक्ष) और वित्त समिति के संयोजक मनीष मलारा का सर्वानुमति से मनोनयन किया गया। दोनों अपनी-अपनी समितियाँ गठित कर आगे की व्यवस्था देखेंगे। पोस्ट ऑफिस गली में खाली दुकानों की जानकारी सदन को दी गई। आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूची शीघ्र तैयार करने का कार्य टाइपिस्ट को सौंपने का निर्णय लिया गया। ओसवाल सभा डायरेक्टरी की प्रगति पर संयोजक आर.सी. मेहता ने विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। नवीन सदस्यता फॉर्म की जांच संबंधी कार्य ललित मुरड़िया समिति को शीघ्र पूर्ण करने का निवेदन किया गया। सभा कार्यालय में अध्यक्ष एवं सचिव के कार्यकाल का बोर्ड लगाने का प्रस्ताव भी सर्वानुमति से पारित हुआ। बैठक का समापन उपाध्यक्ष तुक्तक भनावत द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। अंत में सहसचिव मनीष नागोरी द्वारा सभी सदस्यों के लिए हाई टी की व्यवस्था की गई।
ओसवाल सभा की बैठक में पारित हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव, चुनाव तिथियों, बजट, मंदिर निर्माण और प्रतिभा सम्मान समारोह पर लिए गए अहम निर्णय

Advertisements
