सिर पर लोहे के कुंदाले से वार कर युवक की हत्या
हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद, इलाके में दहशत का माहौल
उदयपुर। उदयपुर जिले के बाघपुरा थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश ने एक युवक की जान ले ली। मामूली विवाद के बाद हुए जानलेवा हमले में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया, साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
सिर पर किया लोहे के कुंदाले से हमला
पुलिस थाना बाघपुरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 14 जनवरी 2026 को देवीनबारा निवासी केशू लाल पुत्र कोदरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया गया कि 13 जनवरी 2026 को शाम करीब 6.30 बजे उसके साढ़ू धर्मचन्द का बेटा मुकेश उसके पुत्र मन्ना लाल के साथ मारपीट करने लगा।
मारपीट के दौरान आरोपी मुकेश ने लोहे के कुंदाले से मन्ना लाल के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजन घायल मन्ना लाल को तत्काल झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या का मामला दर्ज, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना बाघपुरा में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू की गई। मामला गंभीर होने के चलते जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री योगेश गोयल ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
24 घंटे में दबोचा आरोपी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल एवं वृत्ताधिकारी झाड़ोल श्री विवेक सिंह राव के सुपरविजन में थानाधिकारी बाघपुरा श्री वेलाराम के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने आसूचना संकलन और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी मुकेश पिता धर्मचन्द निवासी देवीनबारा थाना बाघपुरा जिला उदयपुर को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का कुंदाला भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस का मानना है कि आपसी विवाद के चलते आरोपी ने गुस्से में आकर यह जानलेवा हमला किया।
गांव में पसरा मातम, दहशत का माहौल
घटना के बाद से देवीनबारा गांव में शोक और दहशत का माहौल है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश भी देखा गया, हालांकि पुलिस की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में है।
जांच जारी, हर पहलू की पड़ताल
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि घटना के पीछे कोई पुरानी रंजिश थी या मामला अचानक हुए विवाद का परिणाम है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है और हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
इस त्वरित और सफल कार्रवाई में निम्न पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका रही—
- श्री वेलाराम, थानाधिकारी, बाघपुरा
- श्री राजेश मेहता, सहायक उप निरीक्षक
- कानि. महेंद्र सिंह (2761)
- कानि. फरीद (1925)
- कानि. कमलेश (1368)
- कानि. सुनील (3006)
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.