24 News Update चित्तौड़गढ़। कस्बा बानसेन स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के गुंबद से चोरी हुए स्वर्ण कलश की वारदात का पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। थाना भदेसर, जिला स्पेशल टीम और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में इस मामले के मुख्य हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चोरी गया स्वर्ण कलश भी बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 14 जनवरी को बानसेन निवासी एवं मंदिर के पूर्व पुजारी भैरू नाथ योगी ने थाना भदेसर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार 13 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने हनुमान मंदिर के गुंबद पर स्थापित स्वर्ण परत से बने कलश को चोरी कर लिया। सुबह जब श्रद्धालुओं को इसकी जानकारी मिली तो गांव में आक्रोश फैल गया। कलश का वजन करीब 60 ग्राम सोना और अनुमानित कीमत 10 से 12 लाख रुपये बताई गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह और वृत्ताधिकारी विनोद कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी विनोद मेनारिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान मंदिर और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में 14 जनवरी की तड़के 2:46 बजे तीन संदिग्ध युवक मुंह ढंके हुए मंदिर की ओर जाते और 3:57 बजे वापस लौटते दिखाई दिए।
तकनीकी विश्लेषण, रूट मैपिंग और सूचना संकलन के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों की पहचान की। दबिशों के दबाव में 18 जनवरी की रात आरोपी चोरी किया गया स्वर्ण कलश अशोक लढ़ा के नोहरे के गेट के सामने छोड़कर फरार हो गए, जिसे पुलिस ने नियमानुसार जब्त कर लिया। बाद में सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पीछा कर मुख्य अभियुक्त मुकेश कुमार और उसके साथी दिनेश बावरी को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
मुकेश कुमार पिता प्रभुलाल तेली (34 वर्ष) निवासी: सुथानों का मोहल्ला, बानसेन, थाना भदेसर हिस्ट्रीशीटर. पूर्व में 15 आपराधिक प्रकरण (चोरी-11, नकबजनी-1, डकैती का प्रयास-1, मारपीट-2), दिनेश बावरी पिता रामेश्वर लाल (27 वर्ष) निवासी: पिपलवास, थाना भदेसर पूर्व में 1 आपराधिक प्रकरण दर्ज
गांव में विरोध, बाजार बंद
घटना के विरोध में बानसेन गांव में स्वैच्छिक बाजार बंद रखा गया। ग्रामीणों ने वाहनों से चित्तौड़गढ़ पहुंचकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा तथा मंदिर परिसर में सांकेतिक धरना भी दिया।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। धार्मिक स्थल पर हुई चोरी को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई कर मामला सुलझाया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.