Site icon 24 News Update

प्रदेश में गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश जारी, हनुमानगढ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 16 महिलाएं एवं पुरुष लापता

Advertisements

24 News Update जयपुर। राजस्थान पुलिस प्रदेश से गुमशुदा व्यक्तियों की निरन्तर तलाश कर रही है। हनुमानगढ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 16 महिलाएं एवं पुरुष लापता है। किसी को इनके बारे में कोई भी जानकारी हो तो कृपया तुरन्त जिला कंट्रोल रूम एवं संबंधित थाने पर सूचित करें।

जिले के थाना हनुमानगढ टाउन क्षेत्र से काजल पुत्री पवन कुमार वाल्मिकी (19), कद 5 फीट, रंग सांवला, पहचान काले रंग का लोवर व लाल रंग की टी शर्ट, पूनम पत्नी पवन कुमार धानक (26), कद 5.3 फीट, रंग गेहुंआ, पहचान सलवार सूट एवं मुस्कान पुत्री मोहम्मद जुबेर (20) निवासी वार्ड नम्बर 38 रूपनगर, कद 5.3 फीट, रंग गेहुॅआ, पहचान मुंगीया रंग का सलवार सूट, निशा पत्नी मुकेश कुमार (29) निवासी वार्ड नम्बर 38 कद 5 फीट, रंग गोरा, पहचान सलवार सूट पहन रखा है, लापता है, जिनकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है।

हनुमानगढ टाउन क्षेत्र से ही मीरा बाई पुत्री हंसराज बावरी (18) निवासी वार्ड नम्बर 11, कद 4.2 फीट, रंग गेहुंआ, पहचान पीले रंग का सलवार सूट, सन्तोष पुत्री रामप्रताप बावरी (18) निवासी वार्ड नम्बर 5, गुरूसर, कद 5 फीट, रंग गोरा, पहचान सलवार सूट, मिथिलेस पासवान पुत्र अवधेश (35) निवासी अभयपुरा थेडी, कद 5 फीट, रंग गेहुंआ, पूजा पत्नी जोगेन्द्र वाल्मिकी़ (24) निवासी वार्ड नम्बर 6, कद 5 फीट, रंग गेहुंआ, राकेश कुमार पुत्र मनीराम नायक (26) निवासी 9एचएमएच अमरपुरा थेडी, कद 5.3 फीट, रंग-सांवला, अजय कुमार पुत्र पूर्ण सिंह धाणक (30) निवासी मुखर्जी कॉलोनी, कद 5.7 फीट, रंग सांवला लापता है, जिनकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है।

जिले के थाना संगरिया क्षेत्र से पूजा पत्नी जीतराम मेघवाल (22) निवासी वार्ड नम्बर 6, कद 5 फीट, रंग सांवला, पहचान सलवार सूट, नसीबा पत्नी आशक अली (30) निवासी 8एमएमके किकरवाली, कद 5 फीट व रंग गेहुंआ एवं थाना रावतसर क्षेत्र से मैना पत्नी सुभाष नायक (25) निवासी खेतावाली ढाणी रावतसर, कद 5.6 फीट व रंग गोरा, नीले रंग का सलवार सूट पहने है, लापता है, जिनकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है।

इसी प्रकार थाना भादरा क्षेत्र से ज्योति बाला पुत्री विरेन्द्र कुम्हार (24) निवासी करणपुरा कद 5.2 फीट, रंग गेहुंआ तथा थाना हनुमानगढ जक्शन क्षेत्र से खुशन प्रीत कौर पुत्री गुरमीत सिंह तरखान (18) निवासी वार्ड नम्बर 53 सुरेशिया, कद 5.2 फीट व रंग गेहुंआ, जसवीर कौर पत्नी बुधराम (43) निवासी चक 6 एसटीजी मक्कासर, कद 5.2 फीट, रंग गेहुंआ लापता है, जिनकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है।

Exit mobile version