24 News Update उदयपुर। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सायरा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में पुलिस ने करीब 70 लाख रुपये की कीमत का 468.260 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। इस कार्रवाई में तस्करी में प्रयुक्त एक काली रंग की बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की गई है।
कार्रवाई सोमवार देर रात की है, जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गोपाल स्वरूप मेव, वृताधिकारी (गिर्वा) सूर्यवीर सिंह राठौड़ के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी किशोर सिंह शक्तावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बरवाड़ा पुलिया के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक काली रंग की बिना नंबर स्कॉर्पियो आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रुकवाने का इशारा किया, लेकिन चालक ने नाकाबंदी तोड़कर कार भगाने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने टायर ब्रेकर स्टिक फेंककर गाड़ी का टायर फोड़ दिया। टायर फटने के बावजूद कार चालक वाहन को हाईवे की ओर ले गया और मोड़ पर गाड़ी छोड़कर अपने साथी के साथ जंगल की ओर भाग निकला। थाना अधिकारी और जाब्ता ने पीछा किया, लेकिन रात और घना जंगल होने के कारण दोनों आरोपी फरार हो गए।
जब्त की गई स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर उसमें रखे 23 प्लास्टिक कट्टों से कुल 468.260 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही नशीला पदार्थ और वाहन जब्त कर लिया। इस संबंध में थाना सायरा में थाना अधिकारी किशोर सिंह शक्तावत के नेतृत्व में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
कार्रवाई में थाना सायरा की टीम के साथ थाना गोगुंदा की टीम ने भी विशेष भूमिका निभाई। टीम में किशोर सिंह शक्तावत (थाना अधिकारी सायरा), बद्रीलाल (सउनि, गोगुंदा), हेडकांस्टेबल नरेंद्र सिंह (नं. 2771), कांस्टेबल लोकेन्द्र सिंह (नं. 3109), रूपाराम (नं. 567), धर्मेंद्र कुमार (नं. 2008), भूपेंद्र सिंह (नं. 387, गोगुंदा), सत्यनारायण (नं. 1316, गोगुंदा), प्रदीप (नं. 3083, गोगुंदा) और कानापुरी (नं. 1058) शामिल रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.