उदयपुर। सविना थाना पुलिस ने इलाके में सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले दो पेशेवर चोरों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। दोनों अभियुक्त लंबे समय से पुलिस की निगाह में थे और कई वारदातों में शामिल होने की आशंका है।
घर में सेंधमारी कर जेवरात–नगदी उड़ाई
26 नवंबर 2025 को पीड़ित सागर खंडेलवाल, निवासी रम्या रिसॉर्ट रोड, ने रिपोर्ट दी थी कि उनके शांति हिल्स स्थित मकान नंबर 22 में अज्ञात चोर घुसकर कीमती जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर मामला संख्या 459/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस 2023 में दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देश पर
एएसपी शहर उमेश ओझा और डीएसपी नगर पूर्व सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में
थानाधिकारी अजय सिंह राव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने गुप्त सूचना तंत्र और तकनीकी निगरानी की मदद से आरोपियों की तलाश तेज की।
दोनों आरोपी पकड़े गए
पुलिस ने अथक प्रयासों के बाद निम्न दो आरोपियों को गिरफ्तार किया—
- प्रकाश उर्फ गुबडिया, पुत्र नंदलाल, निवासी खेड़ा देवी, धोल की पाटी थाना सविना
- दिनेश, पुत्र कालू, निवासी खेड़ा देवी, धोल की पाटी थाना सविना
दोनों से गहन पूछताछ जारी है। चोरी का माल बरामद होना शेष है, लेकिन पुलिस को उम्मीद है कि पीसी रिमांड के दौरान अन्य वारदातों का भी खुलासा होगा।
आगे की कार्रवाई
अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। पुलिस अब चोरी के चैनल, माल की परिसंचरण श्रृंखला और उनके अन्य साथियों का पता लगा रही है।
जांच टीम
- अजयसिंह राव, थानाधिकारी, सविना
- राजेश परमार, हैड कांस्टेबल 2051
- राजेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल 977
- मांगीलाल, कांस्टेबल 1096
- छगन, कांस्टेबल 2533
- राजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल 1038
- किशोर, कांस्टेबल 3102
- शिवलाल, कांस्टेबल 2495
- सुशील कुमार, कांस्टेबल 788
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.