
24 news update चित्तौड़गढ़. सांवलिया जी मंदिर में आज गुरुवार को पूर्णिमा के दिन भंडार खोला गया। परम्परा के अनुसार इस बार डेढ़ महीने बाद फूलडोल महोत्सव पर भंडार खोला गया है। दानपात्र से करोड़ों रुपए निकाले गए। पहले दिन की काउंटिंग जारी है। पहले राउंड की काउंटिंग शाम तक जारी रहेगी। जबकि अब अगली काउंटिंग 17 मार्च को की जाएगी। शुक्रवार को फूलडोल महोत्सव भी मनाया जाएगा। साथ ही सोने-चांदी का तोल भी आखिरी दिन किया जाएगा।
ठाकुर जी के साथ कल खेली जाएगी होली मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलियाजी मंदिर में गुरुवार सुबह राजभोग आरती के बाद दानपात्र से निकली राशि की गिनती शुरू की गई। शाम तक काउंटिंग का प्रोसेस चलता रहेगा। इस दौरान एडीएम और मंदिर मंडल की CEO प्रभा गौतम, नायाब तहसीलदार शिव शंकर पारीक भी मौजूद रहे। हर साल परंपरा के अनुसार होलिका दहन के दिन पूर्णिमा पर भंडार खोला जाता है। होली से 15 दिन पहले आने वाले अमावस्या की चतुर्दशी पर भंडार खोला नहीं जाता है। जबकि हर महीने अमावस्या की चतुर्दशी को ही भंडार खुलता है। शुक्रवार को धुलंडी के दिन फूलडोल महोत्सव का आयोजन होगा। कल ठाकुर जी के साथ पूरा नगर होली खेलेगा। इस दौरान ठाकुर जी की बैवाण यात्रा निकाली जाएगी। इस दिन चित्तौड़गढ़ से ही नहीं, बल्कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से भी कई भक्त आएंगे। पहले राउंड की गिनती शाम तक जारी रहेगी। पिछले साल मार्च महीने में खोले गए भंडार से 17 करोड़ 44 लाख 27 हजार 661 रुपए निकले थे।
सोने-चांदी का तोल भी बाकी अगली काउंटिंग 17 मार्च को की जाएगी। शुक्रवार को फूलडोल महोत्सव होने के कारण और शनिवार, रविवार को बैंक बंद रहने के कारण काउंटिंग नहीं की जाएगी। शुक्रवार को अच्छी भीड़ उमड़ने की भी संभावना है। ऐसे में मंदिर मंडल और पुलिस की ओर से व्यवस्था की गई है। अनुमान है कि इस साल डेढ़ महीने के भंडार से अच्छी राशि मिलेगी। दानपात्र के अलावा मनीऑर्डर, ऑनलाइन जमा राशि का भी हिसाब बाकी है। इसके अलावा सोने-चांदी का भी तोल भी आखिरी दिन में होगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.