Site icon 24 News Update

सलूंबर: लगातार बारिश से छलका डाया बांध, बहती नजर आई पानी की चादर

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, सलूंबर। जिले में दो दिन से हो रही तेज बारिश से जनजीवन और जलस्रोतों में बड़ा बदलाव आया है। सलूंबर-उदयपुर मेगा हाईवे पर स्थित डाया बांध शनिवार शाम लबालब हो गया और आधा इंच मोटी पानी की चादर बहती नजर आई। ग्रामीणों के अनुसार लगातार बारिश से क्षेत्र की नालों और छोटी-बड़ी नदियों में पानी की तेज आवक हुई, जिससे डाया बांध का जलस्तर बढ़कर ओवरफ्लो हो गया। बांध से निकलता पानी विभिन्न नदियों से होते हुए टीडी नदी में मिल रहा है।

जल संसाधन विभाग सराड़ा के एईएन धर्मेंद्र चौबीसा ने बताया कि डाया बांध की भराव क्षमता 12 मीटर और कुल कैपेसिटी 12.40 मिलियन घन मीटर है। लगातार बारिश के कारण बांध पूरी क्षमता के करीब पहुंच गया है। बारिश से जहां ग्रामीणों और किसानों को राहत मिली है, वहीं प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाते हुए बांध और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी तेज कर दी है।

Exit mobile version