24 news Update सलूंबर। सलूंबर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र के ग्राम गटेढ़ के धोला काकर गांव में रविवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नहाने के लिए घर से निकले तीन मासूम चचेरे भाई-बहन की कुएं में डूबने से मौत हो गई। गांव में मातम पसरा है और पूरे क्षेत्र में इस हादसे की खबर फैलते ही सन्नाटा छा गया।
मृतकों की पहचान माया मीणा (14) पुत्री चोखा मीणा, खुशबू मीणा (10) पुत्री चोखा मीणा और लोकेश मीणा (13) पुत्र रूपलाल के रूप में हुई है। तीनों बच्चे रविवार शाम घर से नहाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने तलाश शुरू की तो पास के कुएं में तीनों के शव तैरते हुए मिले।
सूचना मिलते ही ग्रामीणों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बाहर निकाले। सोमवार सुबह सलूंबर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए। गांव में जब तीनों मासूमों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया, तो हर किसी की आंखें नम हो गईं।
बताया जा रहा है कि जिस कुएं में बच्चे डूबे, वह बिना मुंडेर का पुराना कुआं था और हाल की बारिश से पूरा लबालब भरा हुआ था। आशंका है कि माया का पैर फिसलने पर लोकेश और खुशबू उसे बचाने के लिए कूदे और तीनों की मौत हो गई।
तीनों बच्चे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टूटा महुडा में पढ़ते थे कृ माया और लोकेश कक्षा 7वीं में, जबकि खुशबू कक्षा 5वीं में अध्ययनरत थी। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और खेती-बाड़ी पर निर्भर है।
गांव में इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खुले और बिना मुंडेर वाले कुओं को ढकने की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.