24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। महाराणा प्रताप खेलगांव के खिलाड़ी रोहित सुथार ने तमिल नाडु प्रीमियर लीग मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में चेपॉक सुपर गिलीस की ओर से खेलते हुए ट्रिची ग्रैंड चोलास के खिलाफ मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोच शाहरुख खान ने बताया की रोहित सुथार ने अपनी गेंदबाजी से मैच को अंतिम ओवर तक ले जाने में मदद की और फिर दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
रोहित सुथार के प्रदर्शन के बदौलत चेपॉक सुपर गिलीस ने ट्रिची ग्रैंड चोलास को हराकर मैच जीता और अपनी जीत की लय को बनाए रखा। चिपको 6 में से 6 मैच जीत कर टेबल में टॉप पर है
रोहित सुथार ने 2 ओवर्स में 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया । अंतिम ओवर में ट्रिची ग्रैंड चॉलस को 12 रन की जरूरत थी जिसको रोहित ने 4 रन से चेपॉक सुपर गिलीस को मैच जिताया,
रोहित ने बाबा अपराजिथ को मैच के बाद धन्यवाद दिया जिन्होंने उनको चेपॉक टीम में शामिल किया । जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने इसको एक बड़ी उपलब्धि बताया और उदयपुर के युवा क्रिकेट खिलाड़ी इससे प्रेरित होंगे ।साथ ही खेलगांव के सभी प्रशिक्षकों एव स्टाफ ने रोहित को बधाई दी ।
तमिल नाडु प्रीमियर लीग में रोहित सुथार का शानदार प्रदर्शन

Advertisements
