Site icon 24 News Update

तलवार की नोक पर लूट की वारदात का खुलासा, दो शातिर आरोपी उदयपुर जेल से गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update उदयपुर। थाना बाघपुरा क्षेत्र में तलवार की नोक पर की गई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को उदयपुर के केन्द्रीय कारागृह से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पहले से ही अन्य मामलों में जेल में बंद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 19 मार्च 2025 को एक पीड़ित ने थाना बाघपुरा में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह शाम करीब 6:30 बजे वणीबोर से अपने ससुराल नैनबारा मोटरसाइकिल से जा रहा था। जब वह अपने साथी के साथ टिण्डोल के आगे घाटी में धरती माता के पास पहुँचा, तो तीन अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और तलवार दिखाकर उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने पीड़ित से ₹32,500 नकद, दो मोबाइल फोन और उनकी पल्सर मोटरसाइकिल लूट ली। इस गंभीर घटना को लेकर बाघपुरा थाने में तत्काल मामला दर्ज कर गंभीर धाराओं में अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल एवं वृत्ताधिकारी झाड़ोल श्री नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन में बाघपुरा थानाधिकारी श्री वेला राम मय टीम द्वारा तकनीकी व सायबर सहायता से आरोपियों की पहचान कर उन्हें उदयपुर केन्द्रीय कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
अभिषेक पुत्र बाबूराम मीणा, निवासी बंजारिया, खेरवाड़ा, उदयपुर
राजपाल पुत्र रवि प्रकाश उर्फ काउवा कलासुआ मीणा, निवासी बंजारिया कलासुआ फला, खेरवाड़ा, उदयपुर
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहाँ से अभिषेक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, जबकि राजपाल को दो दिन का पुलिस रिमांड मंजूर हआ है। पुलिस टीम लूटे गए माल की बरामदगी और वारदात में प्रयुक्त हथियारों की तलाश में आगे की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारीगण –
श्री वेला राम, थानाधिकारी, बाघपुरा (टीम प्रभारी)
श्री प्रवीण कुमार, सहायक उप निरीक्षक
श्री लालाराम, हेड कांस्टेबल (146)
श्री महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल (2761)
श्री कमलेश, कांस्टेबल (1368)
श्री लोकेश रायकवाल, सायबर सेल

Exit mobile version