Advertisements
24 News Update जयपुर। राजस्व मंडल में विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिश के अनुरूप 18 सहायक राजस्व लेखाधिकारी (ग्रेड द्वितीय) को सहायक राजस्व लेखाधिकारी ग्रेड (प्रथम) के पद पर पदोन्नति प्रदान की है ।
इनमें वर्ष 2023-24 व 2024-25 के तहत 14 कार्मिक नियमित डीपीसी से, 2 कार्मिक रिव्यु डीपीसी तथा 2 कार्मिक डेफर्ड आधार पर पदोन्नत किये गये हैं। सभी कार्मिक वर्तमान पदस्थापन स्थल पर पदोन्नत पद पर उपस्थिति देंगे। इनके पदस्थापन आदेश पृथक से जारी किये जाएंगे।

