- उदयपुर में 8 से 10 मई तक श्री श्याम महोत्सव, पहली बार निशान यात्रा
24 news update उदयपुर। खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट उदयपुर द्वारा 8 से 10 मई तक फतेह स्कूल प्रांगण में आयोजित श्री श्याम महोत्सव की प्रचार सामग्री का विमोचन गुरुवार को बोहरा गणेशजी मंदिर में प्रथम पूज्य गजानंद के समक्ष किया गया। ट्रस्टियों की मौजूदगी में इस संध्या की प्रचार सामग्री बैनर, स्टीकर, फोल्डर, आमंत्रण पत्र आदि सामग्री का विमोचन किया गया। प्रथम पूज्य पार्वती नंदन श्री बोहरा गणेशजी के मंदिर में पूर्ण विधि विधान से नेकचार कर उन्हें प्रथम मेहमान के रूप में ’’कीर्तन की रात’’ में पधारने हेतु न्योता गया।
मंडल के राजेश गोयल एवं सुरेश अग्रवाल ने बताया कि इस विराट एवं अखिल भारतीय खाटू श्याम भजन संध्या को सफल एवं भव्यतम रूप देने हेतु देश भर के श्याम प्रेमियों को ई-मेल, ई-कार्ड, वॉट्सअप, एस.एम.एस., इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के साथ व्यक्तिगत सम्पर्क कर आमंत्रित किया जा रहा है। इस क्रम में ट्रस्टियों द्वारा सर्वप्रथम ’’खाटू श्याम नरेश मंदिर, खाटू धाम नगर, मंदसौर के श्री पशुपतिनाथ, श्री सांवरिया सेठ, चारभुजा नाथ, एकलिंग नाथ जी, श्रीनाथ जी, श्री केशरियाजी, माँ त्रिपुरा सुन्दरी, माँ अम्बामाता, सगसजी बावजी, आवरी माता, द्वारकाधीश आदि मेवाड के सभी देवी देवताओं एवं प्रसिद्ध तीर्थ स्थानों पर भी न्यौता दिया गया।
उल्लेखनीय है कि सर्व साधारण के लिये यह संध्या पूर्णतया निःशुल्क हैं। प्रवेश हेतु किसी भी प्रकार के आमंत्रण या निमंत्रण पत्र की आवश्यकता नहीं है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.