24 News Update Udaipur. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के रेड रिबन क्लब के द्वारा विश्व एड्स दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, वाद–विवाद प्रतियोगिता एवं एचआईवी/एड्स की रोकथाम पर परिचर्या का आयोजन किया गया। समन्वयक डॉ पी एस राजपूत ने बताया कि विभिन्न्य कार्यक्रमो के माध्यम से छात्रों ने एचआईवी/एड्स से जुड़ी भ्रांतियों और भेदभाव के खिलाफ खड़े होने का संदेश दिया। एचआईवी/एड्स केवल चिकित्सा से नहीं, बल्कि सही जानकारी, सहानुभूति और स्वीकार्यता से भी लड़ा जाता है।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वाद-विवाद प्रतियोगिता रहा। जिसमे छात्रो ने खुलकर सामाजिक धाराओं, मिथकों और मानसिक बाधाओं को चुनौती दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बदलाव केवल नीतियों से नहीं, बल्कि हमारी सोच, समझ और व्यवहार से आता है। आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि एचआईवी/एड्स के खिलाफ जागरूकता सिर्फ जानकारी देने तक सीमित नहीं है बल्कि यह मानवता, करुणा और एक-दूसरे का साथ निभाने की ज़िम्मेदारी है। आइए मिलकर कलंक को मिटाएँ, संवाद बढ़ाएँ, और हर उस व्यक्ति के साथ खड़े रहें जो इस संघर्ष से गुजर रहा है। पोस्टर मेकिंग में भी छात्रों ने एचआईवी/एड्स की गंभीरता को प्रदर्शित कर मानवता की भावनायो को चित्रित किया ।
ऐसे आयोजनो का मुख्य उद्देश्य युवाओ में एचआईवी/एड्स व टीबी जैसी घातक बीमारियों के प्रति जागरूकता लाना है। प्रतियोगितायो में 150 से अधिक युवाओं ने भाग लिया तथा विजेता छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहै।
विश्व एड्स दिवस पर रेड रिबन क्लब द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन

Advertisements
