24 News Update खेरवाड़ा, दिगंबर जैन समाज के 10 दिवसीय पर्युषण महापर्व के समापन पर शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के समाज जनों द्वारा अध्यक्ष रमेश चंद्र कोठारी एवं महामंत्री भूपेंद्र जैन के निर्देशन में युवा परिषद के अध्यक्ष विक्रांत कोठारी एवं वैभव कोठारी के नेतृत्व में रथोत्सव के उपलक्ष पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। बारिश होने के बावजूद भी शोभायात्रा में विशेषतः युवाओं एवं महिलाओं में उल्लास झलक रहा था।बैंड की धुनों पर एवं ढोल की थाप पर श्रावक श्राविकाएं पुरे मार्ग के दौरान डांडिया करते थिरकते नजर आए। रथ यात्रा में अधिकांश श्रावक श्वेत वस्त्र में और महिलाएं चुंदड़ पहनकर नाचते गाते चल रही थी। रथ उत्सव के दौरान शोभायात्रा मार्ग के तीन स्थानों पर गरबा एवं नृत्य प्रतियोगिता के आयोजन के तहत पुरस्कार प्रदाता राजेंद्र कुमार कोठारी परिवार की ओर से कुल 8 वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही नन्हे मुन्ने बालक जो भी प्रतियोगिता में शरीक हुए उन्हें भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
युवा परिषद अध्यक्ष विक्रांत ने बताया कि छोटे बालक वर्ग में यूवि जैन, छोटी बालीका वर्ग में कियाना, बालक वर्ग में सिद्धेश, बालिका वर्ग में निधि, युवा परिषद में अल्पेश पंचोली, बहू मंडल में धृति जैन, वरिष्ठ महिला वर्ग में ममता जैन एवं वरिष्ठ पुरुष वर्ग में कमल प्रकाश चंदावत प्रथम स्थान पर रहे। शोभायात्रा तहसील रोड स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर आजाद चौक, निचला खेरवाड़ा, तहसील रोड, पूराना बस स्टैंड, शास्त्री बाजार, सदर बाजार होते हुए देर रात पुनः मंदिर परिसर में पहुंची। मंदिर जी से रथ यात्रा प्रस्थान करने के पूर्व रमेश चंद्र कोठारी परिवार को महा आरती का सौभाग्य मिला साथ ही आरती बोली दातार परिवार की ओर से समाज जनों को प्रसाद वितरण की गई। शोभा यात्रा मार्ग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए थाना अधिकारी दलपत सिंह राठौड के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा साथ ही बिजली विभाग कि ओर पन्ना लाल मीणा भी उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.