Site icon 24 News Update

रामायण मनका व हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर की पुनर्वास कॉलोनी में यजमान रविन्द्र रघुनाथ सुथार के निवास पर शनिवार शाम को श्री रामेश्वर भक्त मंडल का 106वां रामायण मनका 108 एवं हनुमान चालीसा पाठ किया गया। प्रारम्भ में रौनक असावरा के दीप मंत्रोच्चार से यजमान रविन्द्र सुथार ने प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना की एवं पुष्पमाला चढ़ाकर दीप प्रज्वलित किया। मंडल के नयन भोई, विस्मय भोई, मयंक भोई ने गुरु वंदना, सरस्वती वंदना, गणेश वंदना की तथा मुकेश भोई ने हनुमानजी का आह्वान कर आसन पर विराजमान कर पाठ आरंभ कराया। मंडल के अजय भोई, नरेश सेवक, हिमांशु भोई, निशा भोई, ज्योत्सना सुथार, पुष्पा भोई, शांता देवी सुथार, रेखा भोई, पिंकी भोई ने रामायण मनका पाठ किया। भूपेन असावरा, नरेश सेवक टीम ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
कार्यक्रम के दौरान मंडल के कलाकार मुकेश भोई, रौनक असावरा सहित अन्य ने मेरे लाडले गणेश प्यारे-प्यारे एवं ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत है सहित भक्ति से ओत-प्रोत भजन प्रस्तुत किए। विभिन्न वाद्ययंत्रों पर रघुवीर भोई, दिव्यराज ने संगत दी। यजमान सहित सभी सदस्यों एवं रामभक्तों ने आरती उतारी एवं फल-प्रसाद वितरण किया।
इस अवसर पर रोहित सुथार, हीना, लीला भोई, विमला सुथार, करुणा सुथार, चार्मी सुथार, पाक्षी सुथार, गुणकला, रजत सुथार, सुरेश सुथार, श्याम सुंदर सोमपुरा, भरत भोई, लक्ष्मीकांत सुथार, गिरीश सोमपुरा, धार्मिक पंचाल, प्रीतम पंचाल आदि भक्तजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version