24 News update udaipur राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 7वें वेतनमान के तहत महंगाई भत्ते (DA) में 2% बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इससे प्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा मिलेगा।
बढ़ा हुआ DA जनवरी 2025 से लागू
नए निर्णय के अनुसार, 1 जनवरी 2025 से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा। पिछले तीन महीनों (जनवरी से मार्च 2025) का बढ़ा हुआ डीए जीपीएफ खाते में जमा किया जाएगा, जबकि अप्रैल 2025 से नकद भुगतान शुरू होगा।
सीएम ने किया ऐलान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर इस फैसले की जानकारी देते हुए लिखा –
“नववर्ष विक्रम संवत 2082 और वित्तीय वर्ष 2025-26 के शुभारंभ पर राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को बड़ी सौगात देते हुए सातवें वेतनमान के अंतर्गत महंगाई भत्ते में 2% वृद्धि को मंजूरी दी गई है। अब राज्य कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता/महंगाई राहत प्राप्त होगी। हमारी सरकार कर्मचारी कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
वित्त विभाग जल्द जारी करेगा आदेश
राज्य सरकार के इस फैसले के बाद वित्त विभाग महंगाई भत्ता बढ़ोतरी के आधिकारिक आदेश जारी करने की तैयारी कर रहा है। सरकार का यह कदम मुद्रास्फीति और बढ़ती महंगाई के प्रभाव को कम करने में कर्मचारियों के लिए सहायक साबित होगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.