24 News Update उदयपुर। राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से मजबूत किया जा रहा है। इसी सुरक्षा रणनीति के तहत रेलवे ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से जुड़े रेल मार्गों पर पार्सल और कॉमर्शियल फ्रेट मूवमेंट को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला लिया है। यह प्रतिबंध 23 जनवरी से 26 जनवरी तक लागू रहेगा।
राजधानी से जुड़ा हर रूट रहेगा हाई अलर्ट पर
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, उत्तर पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आने वाले जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर और उदयपुर सहित सभी मंडलों से दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों के लिए पार्सल बुकिंग पूरी तरह बंद रहेगी। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला, आदर्श नगर और दिल्ली के सभी उपनगरीय स्टेशन इस व्यवस्था के दायरे में रहेंगे।
उदयपुर से चलने वाली ट्रेनों पर भी असर
इस निर्णय का असर उदयपुर से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों पर भी पड़ेगा। चेतक एक्सप्रेस और मेवाड़ एक्सप्रेस में इस अवधि के दौरान किसी भी तरह की पार्सल बुकिंग नहीं की जाएगी। रेलवे ने साफ किया है कि यह रोक केवल एक-दो ट्रेनों तक सीमित नहीं है, बल्कि दिल्ली क्षेत्र में रुकने वाली सभी ट्रेनों पर समान रूप से लागू होगी।
सिर्फ पार्सल नहीं, पूरा फ्रेट मूवमेंट रुकेगा
रेलवे की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक यह प्रतिबंध केवल सामान्य पार्सल बुकिंग तक सीमित नहीं रहेगा।
23 से 26 जनवरी के बीच: वीपी (वैन पैकेट), एसएलआर, लीज कोच, के माध्यम से होने वाला पूरा कॉमर्शियल फ्रेट मूवमेंट बंद रहेगा। यानी इस दौरान दिल्ली और एनसीआर के लिए कोई भी सामान व्यावसायिक रूप से न तो भेजा जा सकेगा और न ही मंगाया जा सकेगा।
73 स्टेशनों पर लागू होगा आदेश
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह व्यवस्था उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी 73 स्टेशनों से दिल्ली और एनसीआर में रुकने वाली ट्रेनों की लोडिंग और अनलोडिंग पर भी लागू होगी। किसी भी डिवीजन से होकर दिल्ली क्षेत्र में प्रवेश करने वाली ट्रेनें भी इस प्रतिबंध से बाहर नहीं होंगी।
यात्रियों को राहत, अखबारों को सशर्त अनुमति
हालांकि, यात्रियों को अपनी व्यक्तिगत सामग्री यात्री डिब्बों में ले जाने की अनुमति रहेगी। इसके अलावा सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की अनुमति दी जाएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.