
24 News Update चित्तौड़गढ़, 15 जुलाई। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “पंच गौरव कार्यक्रम” के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की द्वितीय त्रैमासिक बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक की अध्यक्षता आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने बताया कि पंच गौरव कार्यक्रम का उद्देश्य जिले की विशिष्ट क्षमताओं, उत्पादों एवं स्थलों को संरक्षित, संवर्धित व विकसित कर जिले को एक विशिष्ट सांस्कृतिक व आर्थिक पहचान प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से विरासत संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन व आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। बैठक में संबंधित विभागों को विभिन्न दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
खेल विभाग को जिला शिक्षा अधिकारी के समन्वय से ब्लॉक स्तर पर कबड्डी प्रशिक्षकों की नियुक्ति तथा विद्यालयों में कबड्डी आयोजन हेतु निर्देशित किया गया ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक लाया जा सके।
पर्यटन विभाग को पुरातत्व विभाग से समन्वय कर पर्यटन विकास की कार्ययोजना बनाने व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु निर्देश दिए गए।
कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को सीताफल उत्पादकों को प्रशिक्षण देने, मृदा उर्वरता बढ़ाने तथा कीट नियंत्रण हेतु जैविक उपायों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को पंच गौरव कार्यक्रम के लक्ष्यों के अनुरूप कार्ययोजना तैयार कर उसकी प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
वन विभाग को बेलपत्र की कृषि को बढ़ावा देने तथा पौधे तैयार कर आमजन को वितरण करने की योजना पर कार्य करने हेतु निर्देश दिए गए।
सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे पंच गौरव कार्यक्रम की गाइडलाइन के अनुसार संशोधित विस्तृत कार्ययोजना दो दिवस में प्रस्तुत करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं पंच गौरव कार्यक्रम समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.