Advertisements
24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन पहली बार जन सुनवाई करने जा रहे हैं। बताया गया कि आगामी 30 अप्रैल (बुधवार) से 4 मई (रविवार) तक प्रतिदिन प्रातः 9ः30 से 10ः30 बजे तक पटेल सर्कल स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। इस जनसुनवाई के दौरान विधायक जैन आम नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे और उनके समाधान हेतु त्वरित दिशा-निर्देश भी देंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सीधे जनप्रतिनिधि तक पहुंचाना और त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। विधायक जैन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय पर जनसुनवाई में भाग लें और शासन-प्रशासन से संबंधित समस्याओं को साझा करें। “जनता की सरकार, जनता का दरबार“ इस भाव के साथ जनसुनवाई का पोस्टर जारी किया गया है।

