कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 32 33 ईस्वी 2 के संभाग 5 अहिल्याबाई होलकर का संभागीय अधिवेशन संकल्प का आयोजन 9 मार्च रविवार को जे.के कंसर्ट हॉल चित्तौड़गढ़ रोड़ निम्बाहेड़ा में आयोजित किया जाएगा।
लायंस क्लब निम्बाहेड़ा के अध्यक्ष राजकुमार रायपुरिया एवं सचिव अरविंद मूंदड़ा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक एम.जे.एफ.वी के लाडिया होंगे। अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष सुरेश तोतला करेंगे। समारोह के मुख्य वक्ता पूर्व बहुप्रांतीय अध्यक्ष अरविंद शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएसआर चेयरमैन उत्तर भारत दिलीप तोषनीवाल, पूर्व प्रांतपाल बी.वी माहेश्वरी एवं उपप्रांतपाल द्वितीय निशांत जैन होंगे। अधिवेशन संयोजक नानालाल भूतड़ा, अशोक कुमार मारू एवं विजय कुमार आगर ने बताया कि समारोह प्रातः 9 बजे अल्पाहार एवं रजिस्ट्रेशन के साथ प्रारंभ हो जाएगा। संभागीय अध्यक्ष तोतला ने बताया की अधिवेशन में प्रांत के 12 क्लबों के सदस्य एवं पदाधिकारी भाग लेंगे। जिसमें निम्बाहेड़ा के 2 क्लब तथा मध्यप्रदेश के मंदसौर, नीमच, श्यामगढ़, गहरोठ क्षेत्र के 10 क्लबों कि गतिविधियों का ब्यौरा तीन क्षेत्रीय अध्यक्ष दिनेश बबानी, पुष्पा चेलावत एवं अशोक मालपानी प्रस्तुत करेंगे। संयोजक मारू ने बताया कि अधिवेशन की तैयारियों में सभी सदस्यों के सहयोग से किया जा रहा है, तैयारियों पूर्ण हो चुकी है।

