24 News Update उदयपुर। जिले के सायरा कस्बे में आज उदयपुर में मकान मालिक द्वारा किराएदार की हत्या के मामले को लेकर जन आक्रोश फूट रहा है। आज राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के आह्वान पर सायरा में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने सायरा से रणकपुर और भानपुरा जाने वाले मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया और सायरा बस स्टैंड पर जमकर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने मृतक परिवार को 51 लाख रुपये मुआवजे के साथ एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने आरोपित मकान मालिक दिनेश बंसल को सख्त सजा दिलाने की भी जोरदार आवाज उठाई। आपको बता दें कि सूरजपोल थाना क्षेत्र के अस्थल मंदिर के पास मकान मालिक दिनेश बंसल ने अपने किराएदार नरपतसिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना के दौरान उसकी पत्नी को भी चाकू से घायल कर दिया गया था। हत्या का कारण बताया गया कि बिजली बिल को लेकर मकान मालिक और किराएदार के बीच विवाद हुआ था। आरोपित मकान मालिक ने किराएदार के कनेक्शन को काट दिया था, जिसके बाद बात इतनी बिगड़ी कि सनकी मकान मालिक ने नृशंस वारदात को अंजाम दे दिया। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन सिंह ने आरोप लगाया कि आरोपी दिनेश बंसल मानसिक रूप से अस्थिर प्रवृत्ति का व्यक्ति है। इसी आरोपी ने 5 महीने पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में नकली पिस्टल लेकर प्रवेश किया था, परंतु प्रशासन ने इस पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। इतने गंभीर आरोप और घटनाओं के बावजूद पुलिस और प्रशासन ने क्यों कोई कदम नहीं उठाया। सायरा में प्रदर्शन के दौरान थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत और तहसीलदार सुरेश मेहता पुलिस बल के साथ तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने का अनुरोध किया। इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों ने जोर देकर कहा कि बिना उचित मुआवजा और आरोपी को सजा दिए वे धरना समाप्त नहीं करेंगे।
युवक की हत्या के विरोध में सायरा में जंगी प्रदर्शन, करणी सेना का धरना, परिवार को मुआवजा व नौकरी देने की मांग

Advertisements
