24 News Update जयपुर। प्रदेश के प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों ने 25 अगस्त से बंद की गई राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) की सेवाएं बुधवार से फिर शुरू कर दी हैं। सेवाएं बहाल करने का निर्णय प्रमुख शासन सचिव गायत्री ए. राठौड़, आरजीएचएस अधिकारियों और राजस्थान अलायंस ऑफ हॉस्पिटल एसोसिएशन (RAHA) पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया।
हॉस्पिटल संचालकों की मांगें मानी गईं
एसोसिएशन की ओर से सरकार से लंबित भुगतान शीघ्र करने, आरजीएचएस नियमों को सरल बनाने और पैकेज दरों में संशोधन की मांग की गई थी। बैठक में चर्चा के बाद निर्णय हुआ कि: संयुक्त समिति में एसोसिएशन का प्रतिनिधि शामिल किया जाएगा। बकाया भुगतान जल्द किया जाएगा और भविष्य में नियमित भुगतान की व्यवस्था लागू होगी। हर महीने बैठक होगी ताकि निजी अस्पतालों की समस्याओं और अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सके।
पैकेज दरों में संशोधन पर संयुक्त समिति में विचार होगा।
सेवाएं तुरंत बहाल
इन मुद्दों पर सहमति बनने के बाद एसोसिएशन ने घोषणा की कि प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक आज से ही आरजीएचएस के तहत मरीजों को सेवाएं प्रदान करना शुरू कर देंगे।

