24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा को की तैयारियां जोरों पर हैं। परंपरागत रूप से हर वर्ष निकलने वाली यह भव्य शोभायात्रा इस बार 29 जून को नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए निकाली जाएगी। इसी क्रम में मंगलवार को जगदीश मंदिर प्रांगण में रथ यात्रा के आधिकारिक पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया। इस बार विज्ञापन पर पाबंदियां लगा होंगी जिसमें समिति की ओर से 2100 रूपए लेकर पहले से तय किए गए साइज का विज्ञापन बनवाकर खुद लगवाया जाएगा। कोई भी जगदीश चौक में बड़ा विज्ञापन या कट आउट नहीं लगवा पाएगा। पिछली बार बड़े विज्ञापनों को लेकर विवाद हुआ था व लोगों ने कहा था कि भगवान की रथयात्रा में विज्ञापनों का क्या काम। उस समय पोस्टर भी हटवाए गए थे।
विमोचन समारोह के अवसर पर धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना ने बताया कि रथ यात्रा में हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे और नगर की सड़कों से गुजरती यह शोभायात्रा भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर करेगी। उन्होंने कहा कि आयोजन की सभी तैयारियों को सुव्यवस्थित, अनुशासित और भव्य रूप देने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि यह धार्मिक उत्सव पूरी गरिमा के साथ संपन्न हो। नगर निगम के पूर्व उपमहापौर पारस सिंघवी, धर्मोत्सव समिति के घनश्याम चावला, रथ समिति के राजेन्द्र श्रीमाली, पुजारी परिषद से गजेंद्र पुजारी और विनोद पुजारी, तथा ओल्ड सिटी वेलफेयर कमेटी के अक्षय सिंह राव और प्रदीप सेन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए जनसहभागिता और सेवा की भावना से जुड़ने की अपील की। आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष यात्रा को और अधिक सुरक्षित, सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उदयपुर की यह रथ यात्रा वर्षों से धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक समृद्धि और सामाजिक एकता का प्रतीक रही है। शहर भर में आयोजन को लेकर उल्लास का माहौल है और मंदिरों से लेकर गलियों तक तैयारियां जोरों पर हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.