कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा़ । राउमाविद्यालय बिनोता परीक्षा केंद्र पर बोर्ड परीक्षा पूर्व तैयारी बैठक केन्द्राधीक्षक अशोक कुमार छाजेड़ की अध्यक्षता एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। अतिरिक्त केंद्राधीक्षक देवेंद्र सिंह शक्तावत ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश तथा वीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य लुहार ने बताया कि उक्त परीक्षा केंद्र पर भगवानपुरा बरवाड़ा मंडला चारण तथा महात्मा गांधी राविद्यालय बिनोता सहित स्थानीय विद्यालय सहित दसवीं के 130 तथा बारहवीं के 59 परीक्षार्थी पंजीकृत होकर परीक्षा देंगे। उक्त परीक्षा केन्द्र पर बोर्ड परीक्षा 6 मार्च 2025 से शुरू होगी। उक्त बैठक में केंद्र अधीक्षक छाजेड़ ने निर्दैश देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा में छोटी सी भी गलती बर्दाश्त नहीं होगी, परीक्षा की गोपनीयता बनी रहे तथा समय का ध्यान रखते हुएं अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। बैठक में व्याख्याता , महात्मा गांधी विद्यालय से स्टॉफ मौजूद रहे।

