उदयपुर। प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी पर सख्ती के तहत उदयपुर जिला पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस थाना प्रतापनगर एवं जिला स्पेशल टीम (DST) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीली और प्रतिबंधित दवाएं जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर की गई, जिनमें कोडीनयुक्त सिरप, ट्रामाडोल कैप्सूल और अन्य प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री व सप्लाई पर विशेष निगरानी के आदेश दिए गए थे।
मुखबिर की सूचना पर छापा, भारी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त
एएसपी शहर उमेश ओझा और डीएसपी नगर पूर्व सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में
थानाधिकारी प्रतापनगर राजेंद्र सिंह चारण और डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह की टीम ने दबिश दी। संयुक्त टीम ने आरोपियों के कब्जे से बरामद किया—
- Tramadol के 4,452 कैप्सूल
- Prega End Kit के 60 पत्ते
- Codeine की 35 शिशियां
सभी दवाएं बिना लाइसेंस के अवैध रूप से सप्लाई की जा रही थीं। बरामद सामग्री एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत जब्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
- वीरेंद्र सिंह पिता सुमेर सिंह
निवासी — कुमारों का बास, घाणेराव (पाली)
हाल — लक्ष्मीनगर कॉलोनी, मादड़ी, प्रतापनगर, उदयपुर - प्रहलाद सिंह पिता वदन सिंह
निवासी — करनाली, थाना नाई, उदयपुर
हाल — लक्ष्मीनगर कॉलोनी, मादड़ी, प्रतापनगर, उदयपुर
दोनों को मौके से गिरफ़्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार यह नेटवर्क लंबे समय से प्रतिबंधित दवाओं की अवैध सप्लाई कर रहा था।
अनुसंधान जारी, सप्लाई नेटवर्क की पड़ताल
पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की सप्लाई चेन, वित्तीय लेन-देन और अन्य सहयोगियों की भूमिका की जांच कर रही है। कई संभावित लोकेशन और संपर्कों की निशानदेही भी मिली है, जिन पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई में शामिल टीम
- श्री राजेंद्र सिंह चारण, थानाधिकारी प्रतापनगर
- श्रीमती रेनू खोईवाल, उपनिरीक्षक
- श्री विक्रम सिंह, स.उ.नि., प्रभारी डीएसटी
- श्री नारायणलाल पटेल, हैड कांस्टेबल 2418
- श्री कमलेश कुमार, कांस्टेबल 3165
- श्री किरण कुमार यादव, कांस्टेबल 850
- श्री विशाल परमार, कांस्टेबल 2654
- तथा डीएसटी के सदस्य:
गणेश सिंह, भंवरलाल, हितेंद्र सिंह, शक्ति सिंह, सुमेर सिंह, कमलेश, मुकेश कुमार, वीरेंद्र सिंह (कानि.), कृष्ण कुमार (चालक)
प्रतापनगर पुलिस और डीएसटी की बड़ी कार्रवाई: ट्रामाडोल के 4,452 कैप्सूल, 60 प्रेगा एंड किट, 35 कोडीन शिशियां बरामद; दो तस्कर गिरफ्तार
उदयपुर। प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी पर सख्ती के तहत उदयपुर जिला पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस थाना प्रतापनगर एवं जिला स्पेशल टीम (DST) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीली और प्रतिबंधित दवाएं जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर की गई, जिनमें कोडीनयुक्त सिरप, ट्रामाडोल कैप्सूल और अन्य प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री व सप्लाई पर विशेष निगरानी के आदेश दिए गए थे।
मुखबिर की सूचना पर छापा, भारी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त
एएसपी शहर उमेश ओझा और डीएसपी नगर पूर्व सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में
थानाधिकारी प्रतापनगर राजेंद्र सिंह चारण और डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह की टीम ने दबिश दी। संयुक्त टीम ने आरोपियों के कब्जे से बरामद किया—
- Tramadol के 4,452 कैप्सूल
- Prega End Kit के 60 पत्ते
- Codeine की 35 शिशियां
सभी दवाएं बिना लाइसेंस के अवैध रूप से सप्लाई की जा रही थीं। बरामद सामग्री एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत जब्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
- वीरेंद्र सिंह पिता सुमेर सिंह
निवासी — कुमारों का बास, घाणेराव (पाली)
हाल — लक्ष्मीनगर कॉलोनी, मादड़ी, प्रतापनगर, उदयपुर - प्रहलाद सिंह पिता वदन सिंह
निवासी — करनाली, थाना नाई, उदयपुर
हाल — लक्ष्मीनगर कॉलोनी, मादड़ी, प्रतापनगर, उदयपुर
दोनों को मौके से गिरफ़्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार यह नेटवर्क लंबे समय से प्रतिबंधित दवाओं की अवैध सप्लाई कर रहा था।
अनुसंधान जारी, सप्लाई नेटवर्क की पड़ताल
पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की सप्लाई चेन, वित्तीय लेन-देन और अन्य सहयोगियों की भूमिका की जांच कर रही है। कई संभावित लोकेशन और संपर्कों की निशानदेही भी मिली है, जिन पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई में शामिल टीम
- श्री राजेंद्र सिंह चारण, थानाधिकारी प्रतापनगर
- श्रीमती रेनू खोईवाल, उपनिरीक्षक
- श्री विक्रम सिंह, स.उ.नि., प्रभारी डीएसटी
- श्री नारायणलाल पटेल, हैड कांस्टेबल 2418
- श्री कमलेश कुमार, कांस्टेबल 3165
- श्री किरण कुमार यादव, कांस्टेबल 850
- श्री विशाल परमार, कांस्टेबल 2654
- तथा डीएसटी के सदस्य:
गणेश सिंह, भंवरलाल, हितेंद्र सिंह, शक्ति सिंह, सुमेर सिंह, कमलेश, मुकेश कुमार, वीरेंद्र सिंह (कानि.), कृष्ण कुमार (चालक)
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.