24 News Update उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया और खेलो इंडिया अभियान के तहत उदयपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई। इस अवसर पर भाजपा उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली और शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, लोक सभा संयोजक खेल महोत्सव चंद्रशेखर जोशी, सह संयोजक पंकज बोराणा, सांसद कार्यालय खेल महोत्सव प्रभारी मनोज जोशी ने प्रचार एवं सामग्री रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में सांसद खेल महोत्सव के पोस्टर और टी-शर्ट का भी विमोचन किया गया, जिससे महोत्सव को लेकर उत्साह और जागरूकता बढ़ी। प्रचार रथ 3 और 4 दिसंबर को उदयपुर के विभिन्न विधानसभाओं में खेल सामग्री वितरण और महोत्सव के प्रचार में सक्रिय रहेगा।
खेल महोत्सव 3 से 10 दिसंबर तक विभिन्न मंडलों में संपन्न होगा, जिसमें कुल 11 प्रकार के खेलों में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रथम चरण में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर की विजेता टीमें दूसरे चरण में भाग लेंगी। इसके अलावा दूसरे चरण के लिए निर्धारित क्रिकेट, वॉलीबाल, फुटबॉल, रिले दौड़ और बैडमिंटन की टीमें ऑफलाइन मोड में खेल महोत्सव के एक दिन पूर्व अथवा शुभारंभ के दिन रजिस्ट्रेशन करवा कर खेलेंगी।
उदयपुर में सांसद खेल महोत्सव के पोस्टर और टी-शर्ट का विमोचन, प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना

Advertisements
