24 News update मुलताई (बैतूल), 1 मई 2025: रेप और मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर फिल्मी अंदाज़ में गिरफ्तार किया। सारणी क्षेत्र में पुलिस ने ड्रोन की मदद से आरोपी अमित मालवीय (27) को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह उसी महिला के साथ आधे कपड़ों में पाया गया, जिसने उसके खिलाफ बलात्कार की FIR दर्ज कराई थी।
एक साल से था फरार, दो बार बच निकला था पुलिस से
आरोपी अमित मालवीय के खिलाफ 27 जून 2024 को पीड़िता ने मारपीट, धमकी और बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसके विरुद्ध IPC की धारा 323, 365, 376(2)(एन), 506 के तहत मामला दर्ज किया था। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए दो बार पहले भी पुलिस को चकमा दे चुका था और हर बार पीछे की दीवार फांदकर झाड़ियों में छिपकर भाग जाता था।
ड्रोन से नजर, तीन टीमें सतर्क, जैसे ही दाखिल हुआ घर में, फंस गया जाल में
पुलिस को गुरुवार सुबह सूचना मिली कि आरोपी को शहर में देखा गया है। तत्काल थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने एक ड्रोन ऑपरेटर को हायर कर टीम के साथ सारणी में ऑपरेशन शुरू किया। ड्रोन को आरोपी के घर के ऊपर 150 मीटर की ऊंचाई पर उड़ाया गया और पूरे क्षेत्र की निगरानी की गई। तीन टीमें रणनीति के तहत तैनात की गईं—एक झाड़ियों में, दूसरी घर के बाईं ओर और तीसरी मुख्य द्वार पर।
जैसे ही आरोपी घर में दाखिल हुआ, पुलिस ने घर के पीछे से दीवार फांदकर दबिश दी और उसे महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में हिरासत में ले लिया।
कोर्ट में पेशी, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उप निरीक्षक वंशज श्रीवास्तव, छत्रपाल धुर्वे, मोनिका पटले सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। यह पूरी कार्रवाई एएसपी कमला जोशी और एसडीओपी एस.के. सिंह के निर्देशन में की गई। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 3000 रुपये का इनाम घोषित किया था।
“तकनीक और योजना के समन्वय से अपराधी अब ज्यादा दिन कानून से नहीं बच पाएंगे।”
— देवकरण डेहरिया, थाना प्रभारी, मुलताई
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.