24 news Update उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 सितम्बर को प्रस्तावित बांसवाड़ा यात्रा के मद्देनज़र डबोक हवाई अड्डे पर संभावित ट्रांजिट यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अति विशिष्ट यात्रा को ध्यान में रखते हुए निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जितेंद्र ओझा और दीपेंद्र सिंह राठौड़, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, एसीईओ वीरमा राम, भींडर एसडीएम रमेश चंद्र माहेश्वरी, बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक सुरेश सोलंकी, सीआईडी डिप्टी डूंगर सिंह, सीएमएचओ डॉ. शंकर बामणिया सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.