Site icon 24 News Update

🚄 प्रधानमंत्री मोदी का सूरत दौरा — भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति की व्यापक समीक्षा

Advertisements

सूरत। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सूरत में निर्माणाधीन मुंबई–अहमदाबाद बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया और हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना पर कार्यरत इंजीनियरों, तकनीकी टीमों और श्रमिकों से बातचीत कर कार्य की गति, समय-सीमा, तकनीकी प्रगति और भविष्य की चुनौतियों पर जानकारी ली।


👷‍♂️ टीम से संवाद: गर्व और समर्पण की भावनाएँ

🔹 केरल की एक इंजीनियर ने बताया कि नॉइज़ बैरियर फैक्ट्री (नवसारी) में रोबोटिक यूनिट्स के साथ काम करना उनके लिए ऐतिहासिक अनुभव रहा। उन्होंने इसे अपने परिवार के लिए “ड्रीम प्रोजेक्ट” और “गर्व का क्षण” बताया।
🔹 पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन निर्माण यात्रा का उनका निजी अनुभव कैसा रहा।
🔹 एक कर्मचारी ने कविता के जरिये अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं—जिसकी प्रधानमंत्री ने सराहना की।

🔹 बेंगलुरु की इंजीनियर श्रुति, मुख्य इंजीनियरिंग मैनेजर, ने बताया कि

प्रधानमंत्री ने टीम के समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा—

“जब राष्ट्र के लिए कुछ नया करने की भावना जागृत होती है, वही वास्तविक प्रेरणा बन जाती है।”

उन्होंने इसकी तुलना भारत के पहले उपग्रह प्रक्षेपण से करते हुए कहा कि आज भारत सैकड़ों उपग्रह प्रक्षेपित करने में सक्षम है।


📘 पीएम मोदी का सुझाव: ‘ब्लू बुक’ तैयार हो

प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि

उन्होंने कहा—

“हम अपना जीवन यहीं समर्पित करेंगे, और देश के लिए कुछ मूल्यवान छोड़ जाएंगे।”


🇮🇳 मुंबई–अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (एमएएचएसआर) कॉरिडोर — भारत का सबसे परिवर्तनकारी प्रोजेक्ट

उन्नत इंजीनियरिंग तथ्य

यात्रियों के लिए लाभ


📍 सूरत–बिलिमोरा खंड: अंतिम चरण में


⭐ श्रमिकों का उत्साह

श्रमिकों ने पीएम मोदी को आश्वासन दिया कि परियोजना

“बिना किसी कठिनाई के सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है।”


केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी इस दौरे में मौजूद रहे।
भारत की यह पहली बुलेट ट्रेन परियोजना देश को हाई-स्पीड रेल युग में ले जाने वाली ऐतिहासिक उपलब्धि है। 🚄🇮🇳

Exit mobile version