Site icon 24 News Update

पीएम मोदी 25-26 अगस्त को गुजरात दौरे पर, 5,400 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

Advertisements

24 News update अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 और 26 अगस्त को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अहमदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री 25 अगस्त को शाम लगभग 6 बजे अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में आयोजित जनसभा में कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें शहरी विकास, ऊर्जा, सड़क और रेलवे से जुड़ी योजनाएँ शामिल हैं।

रेलवे और सड़क परियोजनाएँ

मोदी 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण, कलोल-कडी-कटोसन रोड रेल लाइन का आमान परिवर्तन और बेचराजी-रानुज रेल लाइन का उद्घाटन शामिल है। इनसे यात्रियों और माल ढुलाई के लिए कनेक्टिविटी और सुरक्षा में सुधार होगा।
इसके अलावा वीरमगाम-खुदाद-रामपुरा सड़क का चौड़ीकरण, अहमदाबाद-मेहसाणा-पालनपुर मार्ग पर छह लेन वाले अंडरपास और अहमदाबाद-वीरमगाम मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास भी करेंगे।

बिजली और शहरी विकास

ऊर्जा क्षेत्र में प्रधानमंत्री 1000 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली वितरण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनसे ट्रांसफार्मर सुरक्षा और बिजली आपूर्ति की विश्वसनीयता बढ़ेगी।
शहरी विकास के तहत पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत रामापीर नो तेकरो स्लम पुनर्वास परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही अहमदाबाद रिंग रोड चौड़ीकरण और जल-सीवरेज प्रबंधन योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

अहमदाबाद में नई सुविधाएँ

मोदी अहमदाबाद पश्चिम में नए स्टाम्प एवं पंजीकरण भवन और गांधीनगर में राज्य स्तरीय डेटा संग्रहण केंद्र की नींव भी रखेंगे। इनसे नागरिक सेवाओं और डिजिटल शासन को मजबूती मिलेगी।

“ई-विटारा” और बैटरी प्लांट का शुभारंभ

26 अगस्त को हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में पीएम मोदी सुजुकी के पहले वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (ई-विटारा) को हरी झंडी दिखाएंगे। यह गाड़ी भारत में बनेगी और 100 से अधिक देशों, जिनमें यूरोप और जापान भी शामिल हैं, को निर्यात होगी।
इसी मौके पर प्रधानमंत्री टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन की शुरुआत करेंगे। तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त यह प्लांट भारत को बैटरी निर्माण और हरित ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि इन परियोजनाओं से गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे देश में औद्योगिक विकास, स्वच्छ ऊर्जा और वैश्विक विनिर्माण के नए अवसर खुलेंगे।

Exit mobile version