Site icon 24 News Update

12 साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update निंबाहेड़ा (कविता पारख)। कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने 12 साल से चेक अनादरण के मामले में फरार स्थायी वारंटी कंवरलाल को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस, उदयपुर रेंज, उदयपुर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सुदर्शन चक्र’ के तहत जिले के वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए थे।
एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीवाईएसपी बद्रीलाल के मार्गदर्शन में थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के नेतृत्व में एएसआई सूरज कुमार, कानि. राकेश, सुमित, वीरेंद्र और देवेंद्र की एक पुलिस टीम गठित की गई।
टीम द्वारा 27 अक्टूबर को वांछित अभियुक्त कंवरलाल पुत्र कालूराम मोग्या (उम्र 30 वर्ष, निवासी बेरवी, थाना जलोदा जागीर, प्रतापगढ़) को थाना जलोदा जागीर पुलिस बल की सहायता से गिरफ्तार किया गया। वह चेक अनादरण के मामले में पिछले 12 वर्षों से फरार चल रहा था।

Exit mobile version