24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के आसपुर मार्ग योगेंद्र गिरी तलहट पर स्थित श्री प्रभुदास धाम रामद्वारा का छठा पाटोत्सव शनिवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। मेडता धाम उत्तराधिकारी संत रामनिवास शास्त्री ने कहा कि व्यक्ति में शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है।
धाम के संत उदयराम महाराज ने बताया कि पाटोत्सव रामधाम देवल मेडता धाम पीठाधीश्वर 108 श्री रामकिशोर महाराज, मेडता धाम उत्तराधिकारी संत रामनिवास शास्त्री, उदयपुर रामद्वारा संत दयाराम, बांसवाड़ा रामद्वारा संत रामप्रकाश, जोधपुर से संत श्रवणराम, उज्जैन से संत अनुपमराम, रमणराम महाराज एवं पुष्कर से साध्वी अनुराग ज्योति, संत अमृतराम महाराज सहित संतों के सान्निध्य में मनाया गया। कार्यक्रम विधायक शंकरलाल डेचा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक रनोली, सागवाड़ा प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा, नपा अध्यक्ष आशीष गांधी, भाजपा नगर अध्यक्ष यशवंत गवारिया, कांग्रेस नगर अध्यक्ष ललित पंचाल, महाप्रसाद के यजमान भामाशाह परिवार प्राशु शाह, प्रेरणा शाह, बांसवाड़ा संत ज्ञानेश्वर महाराज, जसवंत खराड़ी, पार्षद मनोज कंसारा की विशिष्ट उपस्थिति में हुआ।
समिति मीडिया प्रभारी हितेंद्र भावसार ने बताया कि पाटोत्सव के प्रारंभ में श्री दरियाव जी और श्री प्रभुदास महाराज की तस्वीर की अतिथियों व संतों द्वारा पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में संत रामनिवास शास्त्री ने कहा कि व्यक्ति में शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी हैं। वर्तमान देश की परिस्थितियां सभी देख रहे हैं, हिंदू समाज को जाग्रत होने की आवश्यकता है। मेडता पीठाधीश्वर रामकिशोर जी महाराज ने कहा कि वर्तमान में बच्चों में संस्कारवान जीवन के लिए माता-पिता को चाहिए कि अपने बच्चों को गुरु के धाम भेजें, ताकि वे आध्यात्मिकता के साथ संत और गुरु सेवा करें तथा भजन, सत्संग और धर्म का ज्ञान प्राप्त करें।
विधायक डेचा ने कहा कि जहां-जहां देखते हैं, वहां धर्म का कार्य हो रहा है और सनातन संस्कृति का जागरण हुआ है। लोककल्याण की बात आती है तो हर राजनेता को राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए। साथ ही उन्होंने संत भवन बनाने की घोषणा भी की। संत उदयराम महाराज द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करने के बाद पीठाधीश्वर रामकिशोर जी महाराज ने शॉल एवं ओढ़ना ओढ़ाकर स्वागत किया। नपा अध्यक्ष गांधी ने डोम बनाने की घोषणा व ब्लॉक लगवाने पर आभार जताया।
सभी संतों ने गुरु की महिमा पर विस्तृत प्रकाश डाला। महाप्रसाद के यजमान एच. केसरीमल ज्वेलर्स के प्राशु शाह एवं शाह परिवार थे जिनका संतों ने स्वागत किया। इस अवसर पर गोवर्धन लाल शर्मा, मोहित भावसार, जयंतीलाल मोची, मुकेश भोई, प्रसाद भावसार, मुकेश, जयंत भावसार, उमाकांत व्यास, हेमंत, बांसवाड़ा से शांतिलाल भावसार, लालशंकर, रमाकांत, राज सहित बांसवाड़ा, डूंगरपुर, गालियाकोट एवं आसपास गांवों से भक्त उपस्थित थे।
आभार प्रभुदास धाम समिति सदस्य दिनेश शर्मा ने व्यक्त किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.