24 News Update. जयपुर। सोमवार सुबह जयपुर मेट्रो में तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मानसरोवर से बड़ी चौपड़ के बीच संचालित मेट्रो ट्रेन अचानक कई बार बीच रास्ते में रुक गई, जिससे सफर कर रहे यात्री घंटों तक फंसे रहे। शुरुआती तकनीकी खामी के बाद मेट्रो का संचालन करीब डेढ़ घंटे बाधित रहा, जिसे तकनीकी टीम ने सुधारकर सुचारु किया।
जानकारी के अनुसार, सुबह की पहली कुछ ट्रेनों में पावर सप्लाई की समस्या के कारण मेट्रो बार-बार रुकती रही। सबसे पहले श्याम नगर स्टेशन के पास एक मेट्रो रुक गई। मौके पर मौजूद स्टाफ ने तकनीकी टीम को सूचना दी, जिसके बाद मेट्रो को धीरे-धीरे अगला स्टेशन पार करवाया गया। इसके बाद बड़ी चौपड़ की ओर बढ़ रही अन्य मेट्रो ट्रेनों को भी यही परेशानी झेलनी पड़ी। कुल मिलाकर लगभग 11 किलोमीटर की दूरी में 6 से 7 बार अलग-अलग स्थानों पर ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ।
इस दौरान बड़ी चौपड़ से मानसरोवर की ओर लौट रही मेट्रो ट्रेनों पर भी असर पड़ा और तय समय से पहले किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं हो पाया। मेट्रो प्रवक्ता ने बताया कि इस तकनीकी खराबी की वजह से सुबह की 25 ट्रिप्स निर्धारित समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच सकीं।
हालांकि, सुबह 8:30 बजे के बाद मेट्रो संचालन दोबारा सामान्य हो गया और सभी रूटों पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी टीम ने समस्या की पहचान कर सुधार कार्य पूरा कर लिया है और अब संचालन में कोई रुकावट नहीं है। यात्रियों में इस अव्यवस्था को लेकर नाराजगी भी देखने को मिली। एक यात्री शारदा ने बताया कि वह अपने मरीज को लेकर जानना अस्पताल जाना चाहती थीं, लेकिन स्टेशन पर मेट्रो स्टाफ ने टिकट देने से इनकार कर दिया। उन्हें बताया गया कि तकनीकी खराबी के कारण आम लोगों के लिए मेट्रो सेवा फिलहाल रोक दी गई है। जयपुर मेट्रो फिलहाल मानसरोवर से बड़ी चौपड़ के बीच 11.3 किलोमीटर की दूरी पर संचालित होती है। इस रूट पर 10 स्टेशन आते हैं और एक ओर का सफर 26 मिनट में पूरा होता है। करीब 3149 करोड़ की लागत और 10 साल 2 महीने की लंबी अवधि में तैयार हुआ यह प्रोजेक्ट फिलहाल जयपुर की लाइफलाइन बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, लेकिन बार-बार आ रही तकनीकी दिक्कतें इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठा रही हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.