24 News Update शाहपुरा. शहर में परशुराम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित परशुराम प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय परिसर में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज सुगंधी, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, समाजसेवी प्रभात शर्मा, महावीर सैनी, पार्षद मोहन गुर्जर, कैलाश धाकड़,राजू खटीक, गांधी दर्शन समिति के अविनाश शर्मा , अधिवक्ता अंकित शर्मा अखिल चास्टा,प्रमोद छीपा ,चेतन वैष्णव,मुकेश माली, युवराज सिंह सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।आयोजन सचिव अवधेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्राह्मण समाज के युवाओं को खेल के माध्यम से प्रोत्साहित करने हेतु यह प्रतियोगिता पिछले तीन वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है। इस वर्ष प्रतियोगिता में महर्षि गौतम टीम, भारद्वाज ऋषि टीम, ऋषि वेदव्यास टीम एवं महर्षि कश्यप टीम के बीच लीग मैच खेले जाएंगे। लीग चरण की शीर्ष दो टीमें 4 जनवरी को होने वाले फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी।उद्घाटन अवसर पर आयोजन समिति के महेश पाराशर, विपिन गौड़, मोहन चौबे, प्रभात शर्मा, अंकित भट्ट ,अनीश मिश्रा ,कमल शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति,खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का पहला मैच महर्षि कश्यप तथा ऋषि वेदव्यास टीम के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए महर्षि कश्यप टीम ने 109 रन बनाए जिसके जवाब में ऋषि वेदव्यास टीम 75 रन ही बना पाई मैच के मैन ऑफ द मैच राकेश शर्मा रहे जिन्होंने 48 रन बनाए और गेंदबाजी में दो ओवर में तीन विकेट लेकर ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। दूसरा मुकाबला महर्षि गौतम टीम तथा महर्षि भारद्वाज टीम के मध्य खेला गया जिसमें महर्षि गौतम टीम विजय रही महर्षि गौतम टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए जवाब में भारद्वाज टीम निर्धारित ओवर में 64 रन ही बना सकी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अरिंजय शर्मा रहे।
शाहपुरा में परशुराम प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

Advertisements
