Advertisements
24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के निकट्वती्र चितरी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रदुषण नियंत्रण मण्डल बांसवाडा के तत्वावधान में विश्व ओजोन दिवस पर ओजोन संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता का आयोजन शिवजी धाकड एवं चिराग शर्मा बांसवाडा के मार्गदर्शन में हुआ जिसमें बच्चों को प्रोजेक्टर पर वीडियो क्लिप बताकर ओजोन परत के क्षय से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव बारे में जानकारी देते हुए आयोजक टीम द्वारा ओजोन संरक्षण के उपाय भी बताये गए। चित्रकला में विजेता रहे राधिका यादव, निप्रच यादव, मीत पाटीदार, जिग्नेश यादव, मोहिनी अहारी, नव्या माली, उन्नति गोस्वामी आदि विजेताओं को परितोषक भी प्रदान किया। संचालन नरेश लौवोत व आभार समीर भट्ट ने व्यक्त किया इस अवसर पर विद्यालय के कई शिक्षक उपस्थित रहे।

