Site icon 24 News Update

सीएमएचओ कार्यालय के 70 से अधिक कर्मचारियों ने की अनूठी पहल, अपने सहयोग से 120 से ज्यादा किट किए वितरित

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार शनिवार को जिला मुख्यालय पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सीएमएचओ कार्यालय के 70 से अधिक चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अनूठी पहल करते हुए स्वयं के सहयोग से 100 से अधिक निक्षय मित्र बने और 121 से अधिक टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि अभियान के तहत सीएमएचओ कार्यालय के सभी कार्मिक निक्षय मित्र बने और मरीजों को पोषण उपलब्ध कराया। इस अवसर पर डॉ. बामनिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार सिंघल सहित कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे। साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी कर्मचारियों द्वारा वृहद स्तर पर पोषण किट का वितरण किया गया।
डॉ. बामनिया ने जानकारी दी कि अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक जिले में कुल 1885 निक्षय मित्र बनाए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से अब तक 27,290 पोषण किट का वितरण किया गया है।
उन्होंने जिले के भामाशाहों एवं दानदाताओं से अपील की कि वे भी निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को पोषण किट या रोजगार उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि निक्षय मित्र कोई भी सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल, गैर सरकारी संस्था या कॉर्पोरेट संस्थान बन सकते हैं। इससे मरीजों को इलाज के साथ-साथ मानसिक मजबूती भी मिलेगी और वे स्वस्थ होकर टीबी मुक्त भारत के निर्माण में योगदान देंगे।
निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत सामुदायिक सहयोग प्राप्त करने के लिए मरीजों से सहमति ली जा रही है, ताकि आगामी दिनों में और अधिक जरूरतमंदों को इस योजना का लाभ मिल सके।

Exit mobile version