Advertisements
24 News Update उदयपुर। पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी मादक पदार्थ निस्तारण अभियान के तहत उदयपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की गई। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के नेतृत्व में 19 थाना क्षेत्रों के कुल 112 प्रकरणों में जब्त किए गए मादक पदार्थों को विधिवत नष्ट किया गया।
जिला स्तरीय समिति की देखरेख में 27 सितम्बर 2025 को डबोक स्थित सीमेंट फैक्ट्री परिसर में यह नष्टीकरण प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इसमें कुल 5190.884 किलोग्राम मादक पदार्थ शामिल थे।
नष्ट किए गए पदार्थों में—
डोडा चूरा : 3884.939 किलोग्राम
गांजा : 675.445 किलोग्राम
एमडीएमए : 474 ग्राम
ब्राउन शुगर : 96 ग्राम
कोरेक्स : 53.5 किलोग्राम
चरस : 07 ग्राम

