24 News Update उदयपुर। राज्य सरकार द्वारा कृषि मंडी व्यापारियों के खुदरा व्यापार पर यूजर चार्ज लगाने के फैसले का माकपा जिला सचिव एवं पूर्व पार्षद राजेश सिंघवी ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने इस फैसले को किसानों और छोटे व्यापारियों के खिलाफ बताया और मंडी व्यापारियों के आंदोलन का समर्थन जताया।
सिंघवी ने आरोप लगाया कि सरकार अपनी नीतियों से मॉल संस्कृति को बढ़ावा देकर छोटे व्यापारियों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ओर तो “लोकल फॉर वोकल” का नारा देती है, लेकिन हकीकत में विदेशी उद्योगों और व्यापारियों को राहत देकर देशी व्यापारियों पर बोझ डाल रही है।
सिंघवी ने कहा— “भाजपा को व्यापारियों की पार्टी कहा जाता है, लेकिन अब साफ हो गया है कि वह देशी व्यापारियों की नहीं बल्कि अंबानी-अडानी जैसे पूंजीपतियों की पार्टी है। सरकार के इस कदम से आम उपभोक्ताओं पर भी भारी असर पड़ेगा।”
कृषि मंडी व्यापारियों पर यूजर चार्ज का विरोध, आंदोलन के समर्थन में माकपा

Advertisements
