Site icon 24 News Update

Oppo A5 Pro: 8GB रैम + 256GB इंटरल स्टोरेज के साथ 5800mAh की बड़ी बैटरी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन

Oppo A5 Pro: 8GB रैम + 256GB इंटरल स्टोरेज के साथ 5800mAh की बड़ी बैटरी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन
Advertisements

Oppo A5 Pro: 8GB रैम + 256GB इंटरल स्टोरेज के साथ 5800mAh की बड़ी बैटरी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन दिसंबर 2024 में Oppo ने चीन में अपना Oppo A5 Pro 5G स्मार्टफोन पेश किया था। इस मॉडल को पिछले महीने कंपनी ने ग्लोबल बाजार में कुछ बदले हुए स्पेसिफिकेशंस के साथ उतारा है। वहीं, अब ब्रांड ने मलेशियाई में Oppo A5 Pro 4G वैरियंट को लॉन्च कर दिया है। यह सस्ते प्राइस में आया है और दमदार खूबियां प्रदान करता है। आइए, आगे डिवाइस के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत की डिटेल्स जानते हैं।

ओप्पो A5 प्रो 4G के स्पेसिफिकेशंस

Oppo A5 Pro 4G Design and robustness

Oppo A5 Pro (4G) एक बजट स्मार्टफोन है, लेकिन यह IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिससे पानी और धूल से बचाव होता है। यानी स्मार्टफोन 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। इसके साथ ही फोन 14 मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी टेस्ट पास कर चुका है।

Oppo A5 Pro: 8GB रैम + 256GB इंटरल स्टोरेज के साथ 5800mAh की बड़ी बैटरी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन

यह भी पढ़े: 6000mAh की शानदार बैटरी के साथ Realme 19 मार्च को लांच करने जा रहा है यह धाकड़ 5G स्मार्टफोन

Oppo A5 Pro 4G Display

Oppo A5 Pro 4G स्मार्टफोन में 6.67-इंच का HD+ (1604×720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है, जिससे सूरज की रोशनी में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग का अनुभव स्मूद हो जाता है।

Oppo A5 Pro 4G Processor and storage

Oppo A5 Pro (4G) को Snapdragon 6s Gen 1 चिपसेट से लैस रखा गया है। जो 11nm प्रोसेस पर बना है। इसमें 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.1 स्टोरेज दी गई है, जिससे ऐप्स और गेम्स को स्टोर करने के लिए बढ़िया स्पेस मिलता है।

Oppo A5 Pro 4G Camera

फोटोग्राफी के लिए Oppo A5 Pro 4G में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम डेप्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Oppo A5 Pro 4G Battery and charging

यह स्मार्टफोन 5,800mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो एक बार चार्ज करने पर लंबा बैकअप देती है। इसे 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Oppo A5 Pro 4G Other Features

Oppo A5 Pro 4G डुअल सिम, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.0, डुअल स्पीकर्स, USB-C पोर्ट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

Oppo A5 Pro: 8GB रैम + 256GB इंटरल स्टोरेज के साथ 5800mAh की बड़ी बैटरी वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन

यह भी पढ़े: 6000mAh की शानदार बैटरी के साथ Realme 19 मार्च को लांच करने जा रहा है यह धाकड़ 5G स्मार्टफोन

Oppo A5 Pro 4G OS

सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह Android 15 आधारित ColorOS 15 पर काम करता है।

Price and availability of Oppo A5 Pro 4G

Oppo A5 Pro 4G मोचा ब्राउन और ऑलिव ग्रीन जैसे दो कलर्स और सिंगल स्टोरेज में उपलब्ध है। इसके 8GB रैम + 256GB इंटरल स्टोरेज मॉडल की कीमत मलेशिया में RM 899 यानी करीब 18,500 रुपये रखी गई है।

Exit mobile version