Site icon 24 News Update

त्यौहारों के लिए जोधपुर-पटना-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, जयपुर। रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा हेतु जोधपुर-पटना-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04831, जोधपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.10.25 से 01.11.25 तक (04) ट्रिप जोधपुर से प्रत्येक शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 21.30 बजे आगमन व 21.40 बजे प्रस्थान कर रविवार को 16.15 बजे पटना पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04832, पटना-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.10.25 से 02.11.25 तक (04 ट्रिप) पटना से प्रत्येक रविवार को 17.45 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर 19.15 बजे आगमन व 19.25 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 01.00 बजे जोधपुर सिटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, मिर्जापुर, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 16 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

Exit mobile version