कविता पारख
24 News Update निम्बाहेड़ा। नगर के मंडी चौराहा स्थित मुख्य डाकघर मे गुरुवार को एक दिवसीय पोस्टल केम्प का आयोजन किया जा रहा हैं। पोस्ट मास्टर कैलाश चंद्र टांक से मिली जानकारी के अनुसार पोस्टल डिपार्टमेंट के डिप्टी डाइरेक्टर कैलाश चौधरी एवं निरीक्षक डाकघर जितेंद्र चौधरी क़ी उपस्थिति मे गुरुवार को आयोजित एक दिवसीय पोस्टल केम्प मे डाक विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओ क़ी जानकारी के अलावा नये खाते खुलवाने, इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक क़ी जानकारी दी जाएगी वहीं शिविर अंतर्गत वर्तमान मे चल रहे यहाँ संचालित आधार केंद्र को कर्मान्नत कर एक और आधार केंद्र सेवाओ को विस्तारित किये जाने से आमजन को सुविधा भी प्रारम्भ हो जाएगी । केम्प मे ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े डाक कर्मचारी भी बड़े स्तर अपनी सेवाए देंगे।गौरतलब हैं कि निंबाहेड़ा डाकघर में 2 आधार केंद्र संचालन के डाक विभाग के निर्णय से आमजन को गुरुवार सुबह 8 बजे से सेवाए मिलने लगेगी जिससे क्षेत्र के आमजनों को हो रही असुविधा से राहत मिलेगी। चित्तौड़ गढ़ मंडल का नगर मे आयोजित कैंप में डाक विभाग में सभी प्रकार की योजनाओं के खाते खोले जाएंगे जिससे सरकार की विभिन्न योजनाओं का पैसा भी डाकघर के खातों के माध्यम से आने लग गया है।

