Site icon 24 News Update

सांसद डॉ रावत की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना में उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में 268 करोड की 184 सडकों की मंजूरी

Advertisements

24 News Update उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत द्वारा की गई अनुशंसा पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के उदयपुर, डूंगरपुर, सलूंबर व प्रतापगढ जिलों में 184 सडकों के लिए 268 करोड रुपए की मंजूरी दी गई है।
सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया है। सांसद डॉ रावत ने बताया कि राजस्थान में 2089.37 करोड़ रूपये की कुल 1216 सड़कों की स्वीकृति हुई है जिनकी लम्बाई 3218.97 कि.मी. है। इनमें उदयपुर लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत उदयपुर जिले में कुल 84 सड़के को मंजूरी मिली है, जिनकी कुल लम्बाई 171 कि.मी एवं लागत 129.27 करोड़ रुपये है। सलूम्बर जिले में कुल 39 सड़के मंजूर हुई जिनकी लम्बाई 76 कि.मी. एवं लागत 56.68 करोड़ रुपये है। डूंगरपुर जिले में कुल 50 सड़के स्वीकृत हुई जिनकी कुल लंबाई 82 कि.मी एवं लागत 60.16 करोड़ रुपये है।
प्रतापगढ़ जिले में 11 सड़के मंजूर हुई जिनकी लम्बाई 17.42 कि.मी एवं लागत 21.97 करोड़ रुपये है।
सांसद डॉ रावत ने कहा कि उदयपुर जिले में खेरवाडा, रिषभदेव, नयागांव, गिर्वा, कुराबड, देवला, झाडोल, फलासिया, बडगांव व सायरा ब्लॉक में ये सडके बनेंगी। प्रतापगढ जिले में धरियावद व पीपलखूंट, डूंगरपुर जिले में आसपुर, बिछीवाडा, चीखली, दोवडा, गलियाकोट, गामडी अहारा, झोठरी, पालदेवल, साबला, सागवाडा व सीमलवाडा ब्लाक में सडकें बनेगी। सलूंबर जिले में जयसमंद, झल्लारा, लसाडिया, सलूंबर, सराडा व सेमारी ब्लॉक में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत सडके स्वीकृत हुई है।

Exit mobile version