24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। “हवेली परिवार” की पहल बिजोत्सव पर आरऐनटी मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग ऑफिसर लक्ष्मी सोलंकी ने मनाया हरियाली वाला जश्न, युवाओं को दिया प्रकृति प्रेम का संदेश.! हवेली परिवार के डॉ संजय नागदा ने बताया कि आज जहां जन्मदिन का मतलब पार्टी, केक और सोशल मीडिया पर ट्रेंड होना माना जाता है, वहीं उदयपुर की नर्सिंग ऑफिसर लक्ष्मी सोलंकी ने एक नई मिसाल पेश की है। उन्होंने अपना जन्मदिन ‘हवेली परिवार’ की प्रेरणादायक पहल बिजोत्सव के अंतर्गत पर्यावरण को समर्पित कर दिया और पहाड़ी इलाकों में जाकर सीड बॉल्स डालते हुए धरती माँ को हरा-भरा करने का बीड़ा उठाया। हवेली परिवार, जो सामाजिक और पर्यावरणीय जागरूकता अभियानों से जुड़ा हुआ है, इस साल बिजोत्सव ब्रेथ फ़ॉर अर्थ अभियान चला रहा है, जिसके तहत हर व्यक्ति को अपने खास दिन पर प्रकृति के लिए कुछ करने का आग्रह किया गया। लक्ष्मी सोलंकी एवम उनके परिवार ने इस पहल को आत्मसात करते हुए बंजर पहाड़ियों में बीजों की मिट्टी से बनी एक हजार से अधिक गोलियां फेंकीं, ताकि बरसात के मौसम में वहां पेड़ उगें और हरियाली लौटे।
लक्ष्मी सोलंकी ने कहा, “एक हेल्थ वर्कर होने के नाते मैं जानती हूं कि सिर्फ इंसानों को नहीं, धरती को भी हीलिंग की ज़रूरत है। इस साल मेरा जन्मदिन, सिर्फ मेरा नहीं, धरती माँ का था।“ श्री ललित सोलंकी ने उदयपुर के युवाओं को इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.! इस अवसर पर अधिवक्ता मंजू सोलंकी ने इस मुहिम के साथ साथ गर्मी में दिन रात प्रकृति प्रेम में लगे हुए युवाओ की सराहना करते हुए कहा की ऐसे छोटे कदम ही बड़े बदलाव की ओर ले जाते हैं एवम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल कायम करते है। इस सामाजिक मुहिम में परिवार जनों के साथ समाजसेवी गौरव नागदा,नितेश सोलंकी एवम अन्य साथी मौजूद रहे.!
प्रकृति के लिए जीता दिलः पहाड़ों में सीड बॉल डालकर मनाया अपना जन्मदिन

Advertisements
