उदयपुर | 24 News Update
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल (भा.पु.से.) के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा (RPS) के सुपरविजन में गिर्वा वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ एवं गोवर्धन विलास थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के लेक गार्डन कॉम्प्लेक्स स्थित एक फ्लैट से हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की 17 बोतलें जब्त की हैं।
ऐसे हुई कार्रवाई
दिनांक 14 अप्रैल 2025 को जिला स्पेशल टीम प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्याम सिंह की सूचना पर गोवर्धन विलास थाना पुलिस टीम ने फ्लैट नंबर बी-103, लेक गार्डन में दबिश दी। तलाशी के दौरान फ्लैट की बालकनी में रखे प्लास्टिक के कट्टे में 17 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई, जिन पर हरियाणा निर्मित ब्रांड के फर्जी स्टीकर लगे थे।
शराब पर इस प्रकार स्टीकर लगाए गए थे कि वह राजस्थान में निर्मित प्रतीत हो, ताकि उसे प्रदेश में बेचा जा सके और अवैध मुनाफा कमाया जा सके।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है –
- श्रीमती हर्षा नाचानी, पत्नी निखिल पंजाबी, उम्र 38 वर्ष, निवासी 50 बी, जवाहर नगर, थाना सूरजपोल
- चिराग नाचानी, पुत्र स्व. गोपालदास नाचानी, निवासी फ्लैट नंबर B-103, लेक गार्डन कॉम्प्लेक्स, थाना गोवर्धन विलास
इन पर धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम और धारा 340(2), 341(3) बीएनएस के तहत प्रकरण संख्या 146/25 दर्ज कर आगे अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम की अहम भूमिका रही। टीम में शामिल अधिकारी–
- श्याम सिंह, पुलिस निरीक्षक (DST प्रभारी)
- विक्रम सिंह, सहायक उपनिरीक्षक
- हितेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल
- भंवर विश्नोई, हेड कांस्टेबल
- जगदीश, योगेश, गणेश सिंह, करतार सिंह, सुमेर सिंह (हेड कांस्टेबल – DST)
- जितेन्द्र, मुकेश, शक्ति सिंह, सुमित, कमलेश (कांस्टेबल – DST)
- मैना (महिला कांस्टेबल)
पुलिस की अपील
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को अवैध शराब या नशीले पदार्थों की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। अवैध मुनाफाखोरी और नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.