24 News Update उदयपुर। मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड चौखले की बैठक रविवार को ग्राम पंचायत दरौली स्थित श्री यादें देवी मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक के मुख्य अतिथि चोखला अध्यक्ष गणेश लाल प्रजापत घासा थे, मेवाड़ चौखला का 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए, समारोह को विराट एवं विशाल रूप प्रदान करने हेतु कार्ययोजना प्रतुत की, बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयलाल प्रजापत महाराज की खेडी ने की।
मेवाड़ चौखले के महामंत्री डीसी प्रजापत बिठौली ने बताया कि बैठक में 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10 वीं, 12 वीं सहित उच्च शिक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा ओर समारोह में उन भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने अलग-अलग समय पर अपना योगदान देकर समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है। साथ ही कार्यालय कक्ष व भोजनशाला का अतिथियो द्वारा उद्घाटन किया जाएगा, बैठक में चोखला की ओर से चल रहे विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा करने के साथ ही समाज के मोतबीरो से महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए। इस बैठक में विशिष्ट अतिथि प्रेमलाल प्रजापत माल की टूस, गंगाराम सराय, शंकरलाल, मांगीलाल खेड़ी, भेरूलाल, शंकर लाल बागथल, दीपचंद घासा, रूपलाल ढावा, पन्नालाल भटेवर, मदनलाल साकरोदा, झालूलाल रखियावल, धनराज सराय,नाना लाल दरौली, हीरालाल मोडी, सचिव प्रकाश भटेवर, सह सचिव कालूलाल सराय, बाबूलाल इंटाली, पूर्व सचिव खेमराज, भगवानलाल सराय, गोवर्धन शिशवी, चंपालाल खेड़ी, रामलाल,नारायणलाल, शंकरलाल, उमेश दरौली, पुरन प्रजापत, इंटाली सहित प्रजापति समाज के जन्य मौजूद थे, इस बैठक के स्नेहभोज के भामाशाह भेरूलाल प्रजापत बागथल की तरफ से रखा गया
सामूहिक विवाह के आयोजन पर हुई चर्चा
चौखला अध्यक्ष गणेश लाल प्रजापत ने बताया कि समाज में विवाह कार्यक्रम में बढ़ते हुए खर्च को कम करने को लेकर सामूहिक विवाह प्रस्तावित है। इस पर विस्तृत चर्चा करने के लिए 21 सितंबर 2025 रविवार को मेवाड़ चौखले की घरपति बैठक श्री श्रीयादे मंदिर दरौली में आयोजित होगी । इस बैठक में समाज में सामूहिक विवाह के विभिन्न पहलू ओ पर चर्चा व मंथन किया जाएगा, इस बैठक में समाज बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में पधारकर मार्गदर्शन प्रदान करने आह्नान किया
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.