उदयपुर, 26 जनवरी। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) में सोमवार को देश का 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। विश्वविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में कुलगुरु डॉ. प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स, स्काउट-गाइड तथा छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली।
संविधान और कर्तव्यबोध का दिया संदेश
ध्वजारोहण के बाद कुलगुरु डॉ. प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, संविधान की गरिमा, राष्ट्रीय एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस 2026 भारत के लोकतंत्र, संविधान की शक्ति और नागरिक अधिकारों का प्रतीक है।


कुलगुरु ने अपने संबोधन में कर्तव्य और अनुशासन पर जोर देते हुए कहा,
“यदि गण सही है तो तंत्र सही होगा और यदि तंत्र सही है तो गण भी सशक्त होगा। हमें अपने जीवन में कर्तव्य और अनुशासन को सर्वोपरि रखना चाहिए।”
शिक्षा, अनुसंधान और प्रसार—तीनों स्तंभों पर जोर
कुलगुरु ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए शिक्षा, अनुसंधान और प्रसार—इन तीनों स्तंभों को एमपीयूएटी की रीढ़ बताया।
शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियां:
उन्होंने बताया कि राजस्थान कृषि महाविद्यालय की छात्रा नंदिनी नागदा का चयन नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता के लिए हुआ है। वहीं पीयूषा शर्मा का चयन प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री फेलोशिप के लिए किया गया है।
इसके अलावा ऐश्वर्या धाकड़, खुशी धाकड़ और मुस्कान हरितवाल को NAAS कन्या फेलोशिप प्राप्त हुई है।
खाद्य विज्ञान एवं पोषण विभाग के छात्र अविराज सिंह ने 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप (शॉटगन स्पर्धा), नई दिल्ली में पांचवां स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि वे राजस्थान से शीर्ष पांच में स्थान पाने वाले एकमात्र छात्र रहे।
अनुसंधान में नई उपलब्धियां
अनुसंधान के क्षेत्र में कुलगुरु ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित अफीम की किस्म ‘चेतक अफीम’ को राष्ट्रीय स्तर पर अनुमोदन के लिए चिन्हित किया गया है।
इसके साथ ही वर्ष 2025 में विश्वविद्यालय द्वारा विकसित मूंगफली (प्रताप मूंगफली-4), अश्वगंधा (प्रताप अश्वगंधा-1), असालिया (प्रताप असालिया-1) तथा ईसबगोल (प्रताप ईसबगोल-1) की कुल चार किस्मों को भारतीय गजट में अधिसूचित किया गया है।
प्रसार शिक्षा के माध्यम से किसानों तक पहुंच
प्रसार शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कुलगुरु ने बताया कि वर्ष 2025 में विश्वविद्यालय निदेशालय और कृषि विज्ञान केंद्रों द्वारा कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी और समन्वित कृषि प्रणाली आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इनमें 8 दीर्घावधि और 17 लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कुल 873 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त 77 संस्थागत, 95 असंस्थागत तथा 150 प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 12,212 प्रशिक्षणार्थियों को लाभान्वित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों और नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। इन प्रस्तुतियों ने पूरे परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कुलगुरु ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
कर्मचारियों, विद्यार्थियों और किसानों का सम्मान
इस अवसर पर विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट सेवाएं और उल्लेखनीय योगदान देने वाले 2 प्राध्यापकों, 3 टीम अवार्ड, 3 विशेष अवार्ड, सह-शैक्षणिक कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
साथ ही कृषि क्षेत्र में नवाचार और उल्लेखनीय योगदान के लिए उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और भीलवाड़ा जिलों के 16 प्रगतिशील कृषकों को भी सम्मानित किया गया।
सभी इकाइयों में ध्वजारोहण
विश्वविद्यालय की सभी इकाइयों में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। राजस्थान कृषि महाविद्यालय में डॉ. एस.एस. लखावत, सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय में डॉ. धृति सोलंकी, अनुसंधान निदेशालय में डॉ. अरविंद वर्मा, कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में डॉ. सुनील जोशी और प्रसार शिक्षा निदेशालय में डॉ. आर.एल. सोनी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सभी अधिकारी और कर्मचारी विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचे।
परेड, संचालन और उपस्थिति
परेड का नेतृत्व अंडर ऑफिसर चंचल चौधरी ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन विशाखा बंसल ने किया। समारोह में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, निदेशक, वित्त नियंत्रक, परीक्षा नियंत्रक, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण और खेल प्रतियोगिताएं
समारोह के समापन के बाद वरिष्ठ अधिकारियों और विश्वविद्यालय प्राधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसके पश्चात खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री अशोक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि वित्त नियंत्रक श्रीमती दर्शना गुप्ता ने गणतंत्र दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.